
muslim countries: गाजा में हालात हर दिन और भी खराब होते जा रहे हैं। पहले से ही संकट झेल रहे इस इलाके में अब इजरायल ने पूरा कब्जा करने की योजना बनाई है। इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन इस फैसले ने दुनिया भर में विरोध को जन्म दिया है। (muslim countries) यूरोपीय देशों, अरब देशों और संयुक्त राष्ट्र ने इस कदम पर चिंता जताई है, जबकि इजरायल के वित्त मंत्री ने इसे रद्द करने की मांग की है।
रविवार को गाजा बॉर्डर से जो तस्वीरें आईं, उनमें टैंक, हथियारबंद वाहन और भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती दिखाई दी। सुरक्षा कैबिनेट के फैसले के बाद ये संकेत मिल रहे हैं कि इजरायली सेना अब केवल हमलों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि गाजा सिटी पर पूरा नियंत्रण लेने की दिशा में बढ़ रही है। पिछले 22 महीनों में गाजा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
Also Read –India Pakistan: आखिरकार मुनीर ने खोला अपना सच, पाकिस्तान को डंप ट्रक और भारत को मर्सिडीज़! अब समझ में आया, कौन कबाड़ और कौन शानदार
वहां लगातार बमबारी और जमीनी हमलों ने पूरे इलाके को खंडहर में बदल दिया है। (muslim countries) आंकड़ों के अनुसार, अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, लाखों लोग घायल हैं, और बड़ी संख्या में लोग भुखमरी का शिकार हो गए हैं। इजरायल के इस कदम के खिलाफ अरब देशों के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। तुर्की के इस्तांबुल में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
muslim countries: गाजा, तुम अकेले नहीं हो’
इस्तांबुल में हजारों लोगों ने फिलिस्तीनी झंडे लहराए और गाजा के 23 लाख लोगों के समर्थन में नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने इजरायल पर गाजा में मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। इसी तरह, स्पेन के बार्सिलोना में भी लोगों ने मार्च निकाला और ‘गाजा, तुम अकेले नहीं हो’ के नारे लगाए। बार्सिलोना की सरकार ने हमेशा फिलिस्तीनियों के समर्थन में आवाज उठाई है और उसने इस इजरायली योजना का कड़ा विरोध किया है।
- Advertisement -
Also Read –PM Modi Cabinet Meeting: ट्रंप के वार्ता से इनकार के बाद पीएम मोदी की अहम कैबिनेट बैठक आज
नरसंहार का आरोप
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में भी हजारों लोग इजरायल के खिलाफ सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इजरायली सेना गाजा में नरसंहार कर रही है और उन्होंने दुनिया से इस पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है। (muslim countries) चिली में भी सैकड़ों लोगों ने खाली बर्तन बजाकर गाजा में फैल रही भुखमरी का विरोध किया। वहीं, इजरायल में भी इस फैसले को लेकर विवाद उठ रहे हैं।
गाजा पर कब्जे को लेकर चिंता
इजरायल की राजधानी तेल अवीव में भी बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर साप्ताहिक प्रदर्शन हुआ। बंधकों के परिवार और दोस्तों ने बैनर और पोस्टर लेकर मार्च किया और सरकार से हमास से समझौते की अपील की। (muslim countries) उनका कहना है कि गाजा पर कब्जे की कोशिश से बचे हुए बंधकों की जान को खतरा है। 2023 में गाजा पर शासन करने वाले हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी।