Monkeys Died In Mexico: दुनियाभर में लोग गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. मेक्सिको में हालात और खराब हैं, यहां गर्मी के कारण जानवरों की मौत हो रही है. पिछले 6 दिनों में ही यहां अधिक गर्मी के कारण 138 बंदरों की मौत हो चुकी है. मेक्सिको में इन दिनों दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक है. गर्मी में इन बंदरों को बचाने के लिए स्थानीय लोग भी एकजुट हो रहे हैं. (Monkeys Died In Mexico) मरने वाले बंदरों की प्रजाति हाउलर है, इन बंदरों को उनकी दहाड़ने वाली आवाजों के लिए जाना जाता है. ये बंदर मेक्सिको में खाड़ी तट के राज्य टबैस्को में मृत मिले.
Monkeys Died In Mexico: 26 लोगों की भी जा चुकी है जान
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, 5 बंदरों को एक पशु हॉस्पिटल ले जाया गया, उन्हें फिर से जिंदा करने की कोशिश की गई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. (Monkeys Died In Mexico) डॉ. सर्जियो ने कहा कि ये बंदर डिहाइड्रेशन और बुखार के कारण गंभीर स्थिति में पहुंचे. उन्हें लू भी लग गई थी. मेक्सिको में मार्च के बाद से अब तक गर्मी के कारण 26 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पशु चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी से सैकड़ों प्राइमेट मारे गए हैं. बता दें कि मंगलवार को मेक्सिको में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अभी भी वहां तेज गर्मी के आसार हैं.
पेड़ों से फल की तरह गिर रहे थे बंदर
जानकारी के अनुसार, हाउलर बंदर 20 साल तक जीवित रह सकते हैं. इनके बड़े जबड़े, भयानक दांत होते हैं, लेकिन ये अपनी तेज दहाड़ के लिए प्रसिद्ध हैं. वन्यजीव विभाग ने जमीन पर मिले लगभग 138 जानवरों की गिनती की. (Monkeys Died In Mexico) इनकी मौत 5 मई से शुरू हुई,क्योंकि तब से गर्मी काफी बढ़ गई है. विभाग ने कहा, बंदर पेड़ से सेब की तरह गिर रहे थे. कुछ ही मिनटों में उनकी मृत्यु हो गई.