Mardaani 3 Trailer: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 साल जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। ऐसी खबरें आई जिसके बाद अब जाकर आज रानी मुखर्जी की फिल्म Mardaani 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया है। मर्दानी 3 (Mardaani 3) का ट्रेलर आती ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। चलिए जानते हैं दर्शकों को कैसा लगा रानी मुखर्जी की फिल्म Mardaani 3 का ट्रेलर
Mardaani 3 Trailer: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 ट्रेलर रिव्यू
रानी मुखर्जी की फिल्म Mardaani 3 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। (Mardaani 3 Trailer) फिल्म के मेकर्स ने पहले ऐलान किया कि Mardaani 3 अब सिनेमाघरों में 13 फरवरी 2026 को नहीं रिलीज होगी। अब जाकर Mardaani 3 सिनेमाघरों में 30 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी राव के किरदार में रानी मुखर्जी बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।
Also Read –Sitapur: लहरपुर सीतापुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही से अवैध अस्पतालों में मचा हड़कंप
Mardaani 3 के ट्रेलर में शिवानी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में शामिल होते हुए दिखाया गया है और उन्हें मानव तस्करी का मामला सौंपा जाएगा। (Mardaani 3 Trailer) हालांकि, मर्दानी 3 का ट्रेलर नेटफ्लिक्स सीरीज दिल्ली क्राइम्स के सीजन 3 की याद दिला सकता है। इसके अलावा, मर्दानी की खलनायिका मल्लिका प्रसाद ‘अम्मा’ के रूप में हुमा कुरैशी का अधिक कठोर रूप लगती हैं। साथ ही, रानी और शेफाली शाह भी एक ही सिक्के के दो पहलू लगती हैं।
- Advertisement -
मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी और मल्लिका प्रसाद के अलावा वश और शैतान फेम जानकी बोदीवाला भी हैं। वाईआरएफ का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है, इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है और सह-निर्माता अक्षय विधानी हैं। फिल्म को आयुष गुप्ता, दीपक किंगरानी और बलजीत सिंह मारवाह ने लिखा है, जबकि पटकथा और संवाद आयुष गुप्ता ने लिखे हैं।
