Maldives Turkey Relations: मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल ने कहा, यह यात्रा तुर्की-मालदीव को और मजबूत करेगी. हालांकि, सरकार ने यह खुलासा नहीं किया कि मालदीव और तुर्की के बीच रक्षा संबंधों पर किसी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं या नहीं. सरकार ने मालदीव के क्षेत्रीय जल की निगरानी के लिए तुर्की से ड्रोन खरीदने के लिए 37 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक खर्च किए. हालांकि, सरकार ने ड्रोन की संख्या, लागत और अन्य चीजों का खुलासा नहीं किया.
Maldives Turkey Relations: तुर्की से खरीदे ड्रोन, नहीं बताई संख्या
एक रिपोर्ट में बताया गया कि ड्रोन की कीमत 37 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. सरकार ने तुर्की की बायकर कंपनी से ये ड्रोन खरीदे है. (Maldives Turkey Relations) मुइज्जू की पहली विदेश यात्रा भी तुर्की में की गई थी. इस दौरान अनाज आयात के लिए समझौता भी किया गया. तुर्की से अनाज की पहली खेप के बारे में मुइज्जू ने कहा था कि फरवरी में आ जाएगी, अभी तक मालदीव नहीं पहुंची है.
तुर्की से निर्यात की अनुमति का अनुरोध किया
मालदीव सरकार ने तुर्की से कुल 214 वस्तुओं को शून्य प्रतिशत दर पर निर्यात को लेकर चर्चा की. मालदीव ने बैठक में तुर्की से इन वस्तुओं के निर्यात की अनुमति देने का भी अनुरोध किया है. तुर्की ने मालदीव के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता किया है. वह मालदीव को सैन्य सहायता भी प्रदान कर रहा है. बता दें कि इससे पहले भी मालदीव चीन के साथ कई डील कर चुका है. जिसमें सबसे ज्यादा रक्षा डील शामिल हैं.