Lucknow News: सोशल मीडिया एक ओर हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना को आम लोगों तक पहुंचाने से साधारण और जरूरी माध्यम बनता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर से कुछ लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करके आपत्तिजनक कंटेंट, फ़ोटो और वीडियो पोस्ट करके जातीय और धार्मिक द्वेष पैदा करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है, जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से संचालित होने वाले एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया अकॉउंट से पोस्ट हुए एनिमेटेड वीडियो के सामने आने से हड़कंप मच गया। अपने फेसबुक अकाउंट से एक व्यक्ति द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगवान श्रीराम के बीच मारपीट का वीडियो पोस्ट किया गया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और धार्मिक समुदायों में आक्रोश का माहौल बनता जा रहा है।

Lucknow News: बाबा साहेब और भगवान श्रीराम के बीच दिख रही वर्चुअल फाइट
वीडियो में दोनों महापुरुषों को एक-दूसरे के खिलाफ वर्चुअल फाइट करते हुए दिखाया गया है, जिसे WWE स्टाइल एनिमेशन के माध्यम से एडिट किया गया है। इस क्लिप में “जाटव साहब” नाम के फेसबुक अकाउंट से वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें बाबा साहेब और भगवान श्रीराम को एक-दूसरे पर हमला करते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही यूज़र्स का आरोप है कि यह वीडियो न केवल ऐतिहासिक और धार्मिक प्रतीकों का अपमान करता है, बल्कि समाज में वैमनस्य और तनाव फैलाने की कोशिश भी करता है।
- Advertisement -
Lucknow News: वीडियो पर हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई हिंदू संगठन के लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस तरह के वीडियो समाज को बांटने वाले और सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने वाले हैं। सोशल मीडिया X पर शेयर हो रहे इस वीडियो में लोग लखनऊ पुलिस के साथ साथ यूपी पुलिस को भी टैग करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उम्मीद है कि जल्द ही संबंधित साइबर सेल या पुलिस विभाग इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करेगा।