Love And War Alia Bhatt First Look: मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं। इस फिल्म से जुड़ा हिंट जब से मिला है, तभी से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बन चुका है। लव एंड वॉर मूवी की दिलचस्प बात तो यह भी है कि संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बना रहें हैं, वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, जी हां! फिल्म से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक लीक हो गया है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
Love And War Alia Bhatt First Look: आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक लीक
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म लव एंड वॉर में इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स को कास्ट किया है, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। (Love And War Alia Bhatt First Look) लव एंड वॉर मूवी की शूटिंग मुंबई में की जा रही है, वहीं अब फिल्म के सेट से आलिया भट्ट का लुक लीक हो गया है, जिसे नेटीजेंस धड़ल्ले से साझा कर रहें हैं।
आलिया भट्ट के लीक हुए लुक के बारे में बताएं तो साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं, आलिया भट्ट ने गले, कान व हाथ में कुछ भी नहीं पहना हुआ है, हालांकि उनका हेयर स्टाइल तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है, आलिया भट्ट ने बेहद अजीब हेयर स्टाइल किया हुआ है। (Love And War Alia Bhatt First Look) आलिया भट्ट के इस लीक हुए लुक को देख फैंस बेहद खुश हो गए हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “लव एंड वॉर में आलिया भट्ट जो जादू क्रिएट करने वालीं है, उसे कोई जानता।” दूसरे ने लिखा, “हाय ये कितनी प्यारी लग रही है।” तीसरे ने लिखा, “संजय लीला भंसाली कुछ धांसू बना रहें हैं।”
- Advertisement -
लव एंड वॉर रिलीज डेट
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की रोमांटिक ड्रामा फिल्म लव एंड वॉर का बेसब्री से दर्शक इंतजार कर रहें हैं, फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट पर दर्शक नजरें गड़ाए बैठे हैं, अब तक इस फिल्म से जुड़ी तमाम तरह की अपडेट सामने आ चुकी है। (Love And War Alia Bhatt First Look) बताते चलें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं ये फिल्म अगले साल 20 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।