Loksabha Election 2024: भारत में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब दूसरे चरण के लिए सभी पार्टियां प्रचार में लग गई है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हुबली जिले में हुए नेहा हिरेमथ मर्डर केस का भी जिक्र किया.
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में कांग्रेस पार्टी जिस सोच को बढ़ावा दे रही है वह काफी खतरनाक है. हमारी बेटियों पर हमले हो रहे हैं, सार्वजनिक जगहों पर बम धमाके हो रहे हैं, जो लोग भजन-कीर्तन सुन रहे हैं उन पर हमले हो रहे हैं. ये साधारण घटनाएं नहीं हैं. इसलिए मैं बेंगलुरु और कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि आपको कांग्रेस से सतर्क रहना चाहिए.
अब पीएम के इस बयान का कई स्थानीय मुसलमान संगठनों ने विरोध जताया है. उनका कहना है कि उनके इस घटना के जिक्र और बयान से राज्य में ‘लव जिहाद’ को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन को और भी बल मिला है.
दरअसल 18 अप्रैल 2024 को फैयाज खोंडुनाईक ने कर्नाटक के हुबली जिले में स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. (Loksabha Election 2024) हमले के बाद कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने किसी तरह नेहा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मौका-ए-वारदात से करीब 2 किलोमीटर दूर के आईएमएस अस्पताल पहुंचते-पहुंचते नेहा की जान जा चुकी थी.
- Advertisement -
नेहा इस कॉलेज में एमसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और फैयाज नेहा का पूर्व क्लासमेट था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने फैयाज को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के दौरान पता चला कि फैयाज और नेहा एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. फैयाज ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से नेहा अचानक उससे दूर रहने लगी थी, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.
Loksabha Election 2024: एफआईआर दर्ज होने के एक घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार
इस पूरी घटना पर हुब्बली-धारवाड़ की पुलिस कमिश्नर रेणुका एस सुकेमार ने बताया कि हमारे पास FIR दर्ज कराने के एक घंटे के भीतर हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. (Loksabha Election 2024) फिलहाल सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.
पूरे कर्नाटक में आक्रोश
नेहा की हत्या के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) समेत कई संगठनों ने उत्तरी कर्नाटक के कई शहरों और कस्बों में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और आरोपी को फांसी देने की मांग की है.
पिता ने कहा- ये लव जिहाद
बेटी की हत्या से दुखी पिता निरंजन हिरेमथ इस पूरी घटना को लव-जिहाद का मामला बताया है. उनका दावा है कि आरोपी ने उनकी बेटी को फंसाने की योजना बनाई थी और नेहा को धमकी भी दी जा रही थी. निरंजन हिरेमथ ने कहा कि इन धमकियों पर हमारी लड़की ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
सीएम ने लव जिहाद एंगल देने से किया इनकार
हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस हत्या को लव-जिहाद का नाम देने के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि यह हत्या निजी कारणों से की गई है और राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है.
वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के गृह मंत्री डॉक्टर जी परमेश्वर ने भी कहा, “इस घटना में लव जिहाद का एंगल नहीं है और हमारे पास जो जानकारी है उसके अनुसार दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे.”
फयाज की मां ने क्या कहा
फयाज की मां ने सार्वजनिक तौर पर इस पूरे घटना की निंदा की है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार फयाज की मां ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे.
उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं सभी लोगों और नेहा के परिवार से भी माफी मांगती हूं. मेरे बेटे ने जो किया है घोर अन्याय है. हम शर्मिंदा हैं और कानून के मुताबिक ही मेरे बेटे को सजा होनी चाहिए.”
उन्होंने बताया कि “नेहा और फयाज एक दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने इस रिश्ते के बारे में मुझे भी एक साल पहले बताया था. दोनों शादी भी करना चाहते थे.”
इस हत्याकांड के बाद बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, “कर्नाटक में चौंकाने वाली स्थिति…जब कांग्रेस नेता की बेटी ‘फैयाज’ से सुरक्षित नहीं तो कौन सुरक्षित है?’
पूनावाला ने कहा, ‘जय श्री राम बोलने पर हमला, मोदी जी के लिए गाना बनने पर हमला होता है. दूसरी ओर रामेश्वरम ( रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट) हमले वालों का संरक्षण दिया जाता है.”
उन्होंने आगे लिखा, “आज इन पीड़ितों के साथ खड़े होने के बजाय जिस तरह से सीएम और गृह मंत्री इसी सोच का संरक्षण कर रहे हैं. (Loksabha Election 2024) नेहा के पिता कुछ बात कहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और गृह मंत्री वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं. ‘फैयाज’ वाली मानसिकता को कवर फायर दे रहे हैं. (Loksabha Election 2024) जांच से पहले इतना नरम रुख और क्लीन चिट क्यों?”
पीएम मोदी अपने कर्नाटक रैली में और क्या कहा
प्रधानमंत्री ने इस जनसभा के दौरान कहा, ‘देश के कई ताकतवर लोग उन्हें सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं, लेकिन हम हर चुनौती से टकराते हुए आगे बढ़ते जा रहे है. (Loksabha Election 2024) बहन-बेटी की सेवा और सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है.’
उन्होंने भाषण के दौरान एनडीए द्वारा पिछले 10 सालों में महिलाओं के कल्याण के लिए उठाये गए कदमों का जिक्र किया, जिनमें स्वयं सहायता समूहों से उन्हें जोड़ना और ‘लखपति दीदी’ बनाना शामिल है.
पीएम ने कहा कि शुक्रवार को, पहले चरण की वोटिंग मतदान एनडीए और विकसित भारत के पक्ष में गई.