Lok Sabha Election Results: 1 जून, 2024, मंगलवार से ढाई महीने तक चलेगा लोकसभा चुनाव-2024 का महाचुनावी रण खत्म हो जाएगा और इसकी भी घोषणा हो जाएगी कि केंद्र सत्ता में कौन आ रहा है? आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। सुबह आठ से परिणाम आना शुरू हो जाएंगे, देर शाम तक जारी होंगे। (Lok Sabha Election Results) अगर सब कुछ समय से ठीक चला तो शाम छह बजे तक देश के लोकसभा की कुल 543 सीटों पर फैसले सामने आ जाएंगे। चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर बनाए मतगणना स्थल पर पूरी तैयारी कर चुका है। (Lok Sabha Election Results) गर्मी से निपटने के लिए मतगणना स्थल पर व्यापक इंतजाम किये हैं। अराजक तत्वों से निपटाने के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये हैं।
यूपी और कई बड़े राज्यों सहित देश में लोकसभा चुनाव 2024 सातों चरणों में संपन्न हुआ है। (Lok Sabha Election Results) पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत 16 अप्रैल, 2024 से हुई थी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून, 2024 को हुआ था। केंद्र में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरी होती है और यह पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव सहित कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला आज सामने आ जाएगा।
Lok Sabha Election Results: इन हॉट सीटों पर रहेगी सभी की नजरें
जानिए देश की सबसे हॉट सीटें
- वाराणसी (उत्तर प्रदेश): नरेंद्र मोदी (बीजेपी) बनाम अजय राय (कांग्रेस)
- गांधीनगर (गुजरात): अमित शाह (बीजेपी) बनाम सोनल पटेल (कांग्रेस)
- लखनऊ (उत्तर प्रदेश): राजनाथ सिंह (बीजेपी) बनाम रविदास महरोत्रा (सपा)
- नई दिल्ली (दिल्ली): बांसुरी स्वराज (बीजेपी) बनाम सोमनाथ भारती (AAP)
- मेरठ (उत्तर प्रदेश): अरुण गोविल (बीजेपी) बनाम सुनीता वर्मा (सपा)
- डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल): अभिषेक बनर्जी (टीएमसी) बनाम अभिजीत दास (बीजेपी)
- गुना (मध्य प्रदेश): ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी) बनाम यदवेंद्र राव (कांग्रेस)
- हासन (कर्नाटक): प्रज्वल रेवन्ना (जेडीएस) बनाम श्रेयस पटेल (कांग्रेस)
- मंडी (हिमाचल प्रदेश): कंगना रनौत (बीजेपी) बनाम विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)
- नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (दिल्ली): मनोज तिवारी (बीजेपी) बनाम कन्हैया कुमार (कांग्रेस)
- नागपुर (महाराष्ट्र): नितिन गडकरी (बीजेपी) बनाम विकास ठाकरे (कांग्रेस)
- वायनाड (केरल): राहुल गांधी (कांग्रेस) बनाम के. सुरेंद्रन (बीजेपी)
- बारामती (महाराष्ट्र): सुप्रिया सुले (एनसीपी (एसपी)) बनाम सुनेत्रा पवार (एनसीपी)
- हैदराबाद (तेलंगाना): असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) बनाम माध्वी लता (बीजेपी)
- कन्नौज (उत्तर प्रदेश): अखिलेश यादव (सपा) बनाम सुब्रत पाठक (बीजेपी)
- रायबरेली (उत्तर प्रदेश): राहुल गांधी (कांग्रेस) बनाम दिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी)
- पुरी (ओडिशा): संबित पात्रा (बीजेपी) बनाम अरुण पटनायक (बीजेडी)
- विदिशा (मध्य प्रदेश): शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी) बनाम प्रतापभानू शर्मा (कांग्रेस)
- करनाल (हरियाणा): मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी) बनाम दिव्यांशु बुद्धिराजा (कांग्रेस)
- कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल): महुआ मोइत्रा (टीएमसी) बनाम अमृता रॉय (बीजेपी)