Libya Army Chief Death: तुर्किए की राजधानी अंकारा में मंगलवार रात एक भीषण विमान हादसे ने लीबिया के सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व को गहरे सदमे में डाल दिया। अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें लीबिया के आर्मी चीफ जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लीबियाई सरकार ने देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब लीबिया का एक उच्चस्तरीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल तुर्किए के साथ रक्षा संबंधी अहम वार्ता पूरी कर अपने देश लौट रहा था। (Libya Army Chief Death) तुर्किए के अधिकारियों ने बताया कि फाल्कन-50 बिजनेस जेट ने अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से रात करीब 8:30 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया, जिसके बाद चिंता बढ़ गई।
Libya Army Chief Death: उड़ान के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उड़ान के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी, खासतौर पर इलेक्ट्रिकल फॉल्ट, आ गया था। (Libya Army Chief Death) इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी, लेकिन लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान रडार से गायब हो गया। कुछ समय बाद अंकारा से करीब 70 किलोमीटर दूर हायमाना जिले के पास विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि हुई।
- Advertisement -
इस हादसे में जनरल अल-हद्दाद के अलावा लीबियाई सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मारे गए। मृतकों में जमीनी बलों के प्रमुख जनरल अल-फितौरी घरायबिल, सैन्य निर्माण प्राधिकरण के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, सेना प्रमुख के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब और एक सैन्य फोटोग्राफर शामिल हैं। इसके साथ ही विमान के तीन क्रू मेंबरों की भी जान चली गई।
लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबाह ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए इस घटना को देश के लिए बड़ा झटका बताया। (Libya Army Chief Death) उन्होंने कहा कि जनरल अल-हद्दाद पश्चिमी लीबिया में सेना के सबसे प्रभावशाली कमांडर थे और देश की बटी सैन्य संरचना को एकजुट करने में संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों में उनकी भूमिका बेहद अहम थी। ऐसे में उनका निधन लीबिया की स्थिरता के लिए भी गंभीर नुकसान माना जा रहा है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए तुर्किए सरकार ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं और चार अभियोजकों की एक विशेष टीम गठित की गई है। (Libya Army Chief Death) इस बीच, कुछ लोग इस त्रासदी को हाल ही में हुए अंतरराष्ट्रीय सैन्य संपर्कों से जोड़कर भी देख रहे हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे महज एक दुखद दुर्घटना बताया गया है।
आर्मी चीफ की मौत का ‘पाक कनेक्शन’
लीबिया के आर्मी चीफ की मौत के बाद इस हादसे को लेकर एक नया विमर्श शुरू हो गया है, जिसे लोग ‘पाक कनेक्शन’ से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, लीबिया और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में बढ़ी सैन्य नजदीकी को कुछ लोग अशुभ मान रहे हैं। (Libya Army Chief Death) पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के लीबिया दौरे के ठीक अगले दिन हुए इस दर्दनाक विमान हादसे ने अटकलों को और हवा दे दी है। जनरल आसिम मुनीर ने एक दिन पहले ही लीबिया का आधिकारिक दौरा किया था।
बेनगाजी में हुई इस यात्रा के दौरान उन्होंने लीबियन नेशनल आर्मी (LNA) के प्रमुख फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार और उनके डिप्टी सद्दाम हफ्तार से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक अहम रक्षा समझौता भी तय हुआ, जिसके तहत पाकिस्तान लीबिया को अपने फाइटर जेट्स उपलब्ध कराने वाला था। (Libya Army Chief Death) हालांकि, इस डील के तुरंत बाद लीबिया को बड़ा झटका लगा और एक विमान दुर्घटना में देश को अपने शीर्ष सैन्य नेतृत्व को खोना पड़ा। इसी कारण कुछ लोग इस संयोग को बदकिस्मती और ‘पाक कनेक्शन’ से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका कोई संबंध नहीं बताया गया है।
