Lakhimpur: लखीमपुर खीरी पीड़ित प्रीती सिंह पत्नी स्व०पुष्पेंद्र सिंह निवासी ग्राम सेमरी थाना पढ़ुआ खीरी की निवासी है,पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक खीरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़ित प्रीती सिंह ने बताया की मेरी सादी लगभग 10 वर्ष पूर्व पुष्पेंद्र सिंह पुत्र हरिचंद के साथ हुई थी, प्रार्थिनी के एक पुत्री का भी जन्म हुआ जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष है,प्रार्थीनी के पति दो सगे भाई थे, प्रार्थिनी का देवर रविन्द्र सिंह उर्फ छोटू नसेड़ी प्रवत्ति का व्यक्ति हैं। (Lakhimpur) जो गाँव के रवि यादव पुत्र शिवदत्त यादव के बहकाए में आकर आये दिन घर पर आकर मेरे पति व मुझसे मेरा देवर मारपीट करता था। मेरे पति को रबी यादव आये दिन चुपके से बुलाकर जमीन हड़पने की नियत से मेरे पति को शराब पिलाते थे।
Lakhimpur
इसी कारण दिनांक 18/03/24 को प्रार्थिनी के पति को रवि यादव उपरोक्त सुबह लगभग 7 बजे स्कूटी से बिठाकर अपने साथ कही लेकर चले गए प्रार्थिनी का पति रात्रि के लगभग 10 बजे वापस घर आये जो काफी नशे में थे कुछ देर बाद प्रार्थिनी के पति की हालत काफी खराब होने लगी तो प्रार्थिनी ने एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रमियाबहेड़ पहुँचाया जहाँ पर डाक्टरों ने प्रार्थिनी के पति को मृतक घोषित कर दिया प्रार्थिनी को सन्देह हैं कि विपक्षी रबी यादव व रविन्द्र सिंह उर्फ छोटू उपरोक्त के द्वारा शराब में जहर मिलाकर मेरे पति को पिलाया गया हैं जिस कारण मेरे पति की मृत्यु हो गई हैं। (Lakhimpur) उक्त व्यक्ति ने इससे पहले भी कई बार उक्त घटना को अन्जाम देने की कोशिश की थी। पीड़ित महिला को अपने पति की मौत से काफी गहरा सदमा लगा है,मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया हट जाने से बच्ची का हाल काफी बुरा है,पीड़ित का कहना यही है की उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की जाए।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।