
Krrish 4 Release Date: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष जिसकी अबतक तीन किस्ते आ चुकी हैं। तीनों किस्तों को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला है। अब जाकर इसकी चौथी किस्त आ रही हैं। जिसके बारे में हर रोज खबरें आती रहती हैं। वॉर 2 के बाद ऋतिक रोशन के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म Krrish 4 का बेसब्री से इंतजार है। (Krrish 4 Release Date) तो वहीं कुछ समय पहले खबरें आई थी कि Krrish 4 में Hrithik Roshan खुद की मुख्य किरदार के साथ ही साथ डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगे। क्योंकि सिद्धार्थ आनंद जोकि पहले Krrish 4 में डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे थे। वो शाहरूख खान की फिल्म किंग का निर्देशन कर रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने Krrish 4 का निर्देशन छोड़ दिया है। तो वहीं अब दर्शकों को Krrish 4 के रिलीज डेट और इससे छुड़ी अन्य अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार है। राकेश रोशन ने Krrish 4 की रिलीज डेट पर अपडेट दिया है।
Krrish 4 Release Date: कृष 4 कब रिलीज होगाी
इस साल के शुरूआत से ही ऋतिक रोशन की फिल्म Krrish 4 को लेकर लगातार खबरें सोशल मीडिया पर आ रही है। हालहि में राकेश रोशन ने अपने 74वें जन्मदिन के अवसर पर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की है। जिसमें राकेश रोशन ने Krrish 4 के रिलीज डेट पर अपडेट दिया है। (Krrish 4 Release Date) राकेश रोशन ने कहा कि इसको फ्लोर पर लाने के लिए पहले अच्छी तरह से तैयार होना होगा। इसके बाद जब राकेश रोशन से Krrish 4 के शूटिंग के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि Krrish 4 की शूटिंग 2026 के अंत तक शुरू हो सकती है। तो वहीं इसके साथ ही हमारी योजना है कि हम Krrish 4 को 2027 तक सिनेमाघरों में रिलीज कर दे।
- Advertisement -
कृष के तीनों पार्ट का निर्देशन राकेश रोशन ने किया है। तो वहीं Krrish 4 के सह-निर्माता यशराज फिल्म्स है। यह यशराज फिल्म्स की सीनियर रोशन के प्रतिष्ठित प्रोडक्शन के साथ पहला सहयोग है।