
King Movie Update: शाहरूख खान की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म किंग जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तो वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरूख खान को चोट लग गई है। (King Movie Update) जिसकी वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा चितिंत नजर आ रहे हैं। क्या किंग मूवी के सेट पर शाहरूख खान को चोट लगने से फिल्म की रिलीज में देरी का सामना करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं फिल्म से जुड़ी अन्य अपडेट
King Movie Update: शाहरूख खान को किंग मूवी के सेट पर लगी चोट
Also Read –Sidharth Kiara Baby Girl: सलमान खान के साथ शेयर की सिद्धार्थ कियारा ने बेटी की पहली तस्वीर, जाने सच
शाहरूख खान भारतीय सिनेमा के सबसे मेहनती एक्टर में से एक हैं। जिन्होंने अपने जीवन के 30 से ज्यादा साल दर्शकों का मनोरंजन करने में लगा दिए हैं। युवा पीढ़ी उन्हें अपना प्रेरणा स्त्रोत मानती हैं और यह सुपरस्टार हर दिन कड़ी मेहनत करता है। वह फिलहाल अपनी अगली फिल्म King की शूटिंग में व्यस्त हैं। (King Movie Update) 60 साल की उम्र में Shahrukh Khan मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में कुछ जबरदस्त एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं। जहाँ एक दुर्घटना के कारण उन्हें चोट लग गई है।
मीडिया रिपोर्ट कि माने तो, चोट की सटीक जानकारी गुप्त रखी गई है। लेकिन शाहरूख खान अपनी टीम के साथ तत्काल चिकित्सा के लिए अमेरिका आ गए हैं। (King Movie Update) यह कोई गंभीर चोट नहीं है, बल्कि मांसपेशियों की चोट है क्योंकि शाहरूख खान पिछले कुछ सालों में स्टंट करते हुए अपने अपने शरीर की कई मांसपेशियों में चोट लगवा चुके हैं।
Also Read –Harleen Deol Run Out: हरलीन देओल का लापरवाही से रन आउट, वायरल हुआ वीडियो! लेकिन दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज ने दिलाई भारत को शानदार जीत!
रिपोर्ट ने बताया कि सर्जरी के बाद, शाहरूख खान को काम से एक महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। King Movie का अगला शेड्यूल सिंतबर/ अक्टूबर में शुरू होगा। क्योंकि शाहरूख खान को रिकवरी के लिए कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। चोट से पूरी तरह ठीक होने के बाद वह पूरी ताकत के साथ फिर से वापसी करेंगे।
- Advertisement -
खबरों कि माने तो जुलाई से अगस्त तक फिल्म सिटी गोल्डन टोबैको और वाईआरएफ में King Movie के विभिन्न हिस्सों की शूटिंग के लिए बुकिंग अगली सूचना तक रद्द कर दी गई है। King Movie की शूटिंग भारत और यूरोप में होगी। फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ाने की वजह से हो सकता है कि फिल्म की रिलीज में थोड़ी देरी हो। वैसे अभी तक फिल्म की रिलीज डेट नहीं जारी की गई है। रिपोर्ट कि माने तो अगले साल यानि 2026 तक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।