Singham Again: कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है. दिवाली के मौके पर 2 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. जिसमें से एक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी है. ये फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. दोनों बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश सिर्फ दोनों के लिए ही नुकसानदायक होने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शेट्टी इस क्लैश से बचने के लिए अपनी फिल्म को दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 सुपरहिट साबित हुई थी. (Singham Again) जिसकी वजह से वो इसके तीसरे पार्ट को लेकर थोड़े परेशान हैं क्योंकि सिंघम अगेन के सामने फिल्म का कलेक्शन कम हो सकता है. ऐसे में क्लैश से बचने के लिए कार्तिक ने रोहित शेट्टी कॉल किया है.
Singham Again: पोस्टपोन करने की कही बात
रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी को कॉल करके फिल्म को पोस्टपोन करने की रिक्वेस्ट की है. उन्होंने फिल्म दो हफ्ते पोस्टपोन करके 15 नवंबर को रिलीज करने के लिए कहा है. (Singham Again) कार्तिक चाहते हैं कि भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हो और सिंघम अगेन 15 नवंबर को. कार्तिक का कहना है कि दो हफ्तों का गैप दोनों ही फिल्मों के लिए अच्छा साबित होगा. क्लैश की बजाय दोनों ही फिल्में अच्छा कलेक्शन कर पाएंगी. (Singham Again) कार्तिक की बात सुनने के बाद रोहित ने उनसे कहा- मैं सोचकर इस बारे में बताता हूं.
बढ़ा सकते हैं डेट
रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन की टीम भी हॉरर फिल्म से क्लैश से बचने के लिए इसे आगे बढ़ाने के बारे में सोच रही है. रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 की रिलीज के बाद हॉरर कॉमेडी इस सीजन का फ्लेवर बन गई है और भूल भुलैया 3 ऐसी फिल्म है जिसे इस समय हल्के में नहीं लिया जा सकता. सिंघम अगेन की टीम 1 नवंबर को क्लैश करने के बजाय 15 नवंबर को सोलो रिलीज पर विचार कर रही है.