Karan Kundrra: टीवी एक्टर करण कुंद्रा इन दिनों अपने एक स्टंट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। (Karan Kundrra) इस वीडियो में करण एक ऊंची इमारत से कूदते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, स्टंट के दौरान करण का पैर फिसल जाता है और वह गिर जाते हैं।
करण के इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं। कई फैंस ने करण से पूछा है कि क्या वह ठीक हैं। वहीं, कुछ फैंस ने करण को ट्रोल भी किया है। (Karan Kundrra) एक यूजर ने लिखा, ‘कितनी गंदी एक्टिंग है यार।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये स्टंट असली नहीं है।’
हालांकि, करण ने इन टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (Karan Kundrra) उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘जिंदगी में कभी-कभी गिरना भी जरूरी होता है।’
गौरतलब है कि करण कुंद्रा टीवी शो ‘बिग बॉस 15’ में नजर आए थे। इस शो में उनकी मुलाकात तेजस्वी प्रकाश से हुई थी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। ‘बिग बॉस’ के बाद से करण और तेजस्वी अक्सर साथ में नजर आते हैं।
- Advertisement -
Karan Kundrra: फैंस ने कर दिया ट्रोल
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस करण कुंद्रा को ट्रोल कर रहे हैं औऱ बोल रहे हैं कि ‘प्लीज पूनम पांडे वाला प्लान मत यूज करो’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘करण पक्का किसी गाड़ी के लिए प्रोमो ऐड कर रहे हैं’, साथ ही तीसरे यूजर ने कहा- ‘कितनी गंदी एक्टिंग है यार’.