
Karachi Blast: पाकिस्तान के कराची शहर में गुरुवार को एक गोदाम में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में डर और अफरा-तफरी मच गई। यह धमाका ताज मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास बनी तीन मंजिला इमारत के तहखाने में हुआ। हादसे में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद ने बताया कि धमाके में घायल 20 लोगों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (JPMC) में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है। वहीं 14 घायलों को सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया। (Karachi Blast) बाद में डॉ. सैयद ने पुष्टि की कि हादसे की जगह से एक 16 साल का लड़का मृत मिला, जबकि एक गंभीर रूप से घायल शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Also Read –PM Modi inaugrate kolkata metro new route: कोलकाता को PM मोदी की बड़ी सौगात, आज 3 नई मेट्रो लाइन्स का करेंगे उद्घाटन
Karachi Blast: धमाके की वजह
रेस्क्यू सेवा 1122 के प्रवक्ता हसनुल हसीब खान के मुताबिक, यह विस्फोट इमारत के तहखाने में हुआ, जहां पटाखों और विस्फोटकों का सामान अवैध तरीके से रखा गया था। (Karachi Blast) शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जो ज्वलनशील सामान के कारण बड़े धमाके में बदल गई। प्रवक्ता ने कहा कि यह इलाका रिहायशी है और ऊपर की मंजिलों पर परिवार रहते थे। ऐसे में खतरनाक सामान का वहां जमा होना न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि लोगों की जान को भी सीधा खतरा है।
बचाव कार्य
धमाका होते ही फायर ब्रिगेड, प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। (Karachi Blast) घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और सुरक्षा के लिए आस-पास के घनी आबादी वाले हिस्से को खाली करा दिया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने गोदाम को सील कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
Also Read –Earthquake in America: जोरदार भूकंप के झटको से दहला अमेरिका, रिक्टर स्केल पर 8.0 दर्ज हुई तीव्रता
लोगों का गुस्सा
हादसे के बाद इलाके के लोग नाराज़ हैं। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और अवैध कामों पर ध्यान न देने की वजह से यह दुर्घटना हुई। स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाए हैं कि रिहायशी इलाके में खतरनाक सामान जमा करने की अनुमति आखिर कैसे दी गई।