Kalki 2898 AD: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगीं. इस फिल्म का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. बुधवार को मुंबई में फिल्म का प्री रिलीज इवेंट भी होस्ट किया गया था. इस इवेंट में दीपिका पादुकोण से लेकर प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन तक पूरी स्टार कास्ट एक मंच पर नजर आई. (Kalki 2898 AD) खास बात ये है कि दीपिका पहली बार किसी फिल्म इवेंट में पब्लिकली अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.
Kalki 2898 AD: प्रभास के खाना खिलाने की वजह से बढ़ रहा दीपिका का बेबी बंप?
दरअसल एक्टर राणा दग्गुबाती कल्कि 2898 एडी इवेंट को हेस्ट करते दिखे. इस दौरान उन्होंने दीपिका से पूछा, “क्या आप अभी भी कैरेक्टर में हैं?” राणा की बात का जवाब देते हुए दीपिका ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘फिल्म तीन साल तक चली तो मैंने सोचा कि क्यों न इसे कुछ और महीनों तक किया जाए?’ फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं एक मां का किरदार निभा रही हूं और फिल्म 27 तारीख को रिलीज होगी ताकि बाकी सब कुछ पता चल सके.
अपने बेबी बंप का जिक्र करते हुए, दीपिका ने अपने को-एक्टर प्रभास के बारे में बात की और बताया कि सेट पर पूरी टीम को कैसे खाना खिलाते थे. दीपिका ने कहा, “उन्होंने मुझे जो खाना खिलाया है, उसके कारण मैं ऐसी हूं. (Kalki 2898 AD) हर दिन, एक समय पर, ऐसा लगता था जैसे केवल खाना ही उनके घर से नहीं आ रहा था, बल्कि यह फुल केटरिंग सर्विस की तरह था. दिन का हाईलाइट अक्सर ये रहता था कि ‘प्रभास सभी को क्या खिला रहे हैं?’ जो लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं, वे जानते हैं कि वह दिल से खिलाते हैं.’
- Advertisement -
दीपिका ने आगे फिल्म में आपने काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया और खुलासा किया कि वह साइंस-फिक्शन थ्रिलर में एक मां की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने कहा, “यह एक इनक्रेडिबल एक्सपीरियंस था और लर्निंग एक्सपीरियंस रहा है. यह बिल्कुल नई दुनिया थी. नागी के दिमाग में जो मैजिक है, हम सभी कलाकारों ने इसे रास्ते में खोजा और आखिरकार यह सभी के देखने के लिए यहां है. (Kalki 2898 AD) ये पर्सनली और प्रोफेशनली एक इनक्रेडिबल एक्सपीरियंस रहा है.”
कब रिलीज होगी ‘कल्कि 2898 एडी’
बता दें कि ‘कल्कि 2898 AD’ का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था. प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करने के साथ पोस्ट में लिखा था, “द फ्यूचर अनविल्ड कल्कि 2898 AD ट्रेलर यहां है! 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में मिलते हैं.” बता दें कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.