John Abraham: दो दशक से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे जॉन अब्राहम आज अभिनय के साथ फिल्मों का निर्माण भी कर रहे हैं। जिस्म, धूम, गरम मसाला, न्यूयॉर्क, और शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्मों में एक्शन और कॉमेडी दिखा चुके जॉन कभी मीडिया प्लानर के रूप में काम किया करते थे।
जॉन अब्राहम ने मीडिया प्लानर के रूप में काम करते-करते मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी। एक बार वह एक मॉडलिंग कॉम्पटीशन का भी हिस्सा रहे, जिसे शाह रुख खान (John Abraham), गौरी खान, करण जौहर ने जज किया था। (John Abraham) एक हालिया इंटरव्यू में जॉन ने शुरुआती दिनों को याद किया है और बताया है कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी और वह कैसे थोड़े से पैसे में गुजारा करते थे, लेकिन म्युच्युअल फंड में सेविंग करते थे।
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पठान स्टार ने कहा, “एमबीए के बाद मेरी सैलरी 6500 रुपये थे। मैंने वहां से शुरू किया है। मैं एक मीडिया प्लानर था। (John Abraham) फिर मुझे ग्लैडरैग्स प्रतियोगिता में भाग लेने का ऑफर मिला और मेरे जजेस थे शाह रुख खान, गौरी खान, करण जौहर और करण कपूर। मैं वह प्रतियोगिता जीत गया और मुझे 40 हजार रुपये मिले। उस वक्त यह मेरे लिए एक बड़ी रकम थी। उस वक्त मेरी टेक होम सैलरी सिर्फ 11,500 रुपये थी।”
John Abraham: कम पैसों में गुजारा करते थे जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने बताया कि वह पाई-पाई बचाकर सेव करते थे और खुद पर कम खर्च करते थे। उन्होंने कहा, “मेरे खर्च बहुत कम थे। मेरा लंच 6 रुपये का होता था और मैं 2 चपाती और दाल फ्राई खाता था। यह 1999 की बात है। मैं रात का खाना नहीं खाता था, क्योंकि मुझे ऑफिस में देर तक काम करना पड़ता था। (John Abraham) मेरे खर्चों में मेरी बाइक का पेट्रोल, मोबाइल नहीं था, मेरे पास ट्रेन का पास था और थोड़ा बहुत खाना, बस इतना ही था। मैं अपना पैसा बचाता था और इक्विटी आधारित म्युच्युअल फंड में निवेश करता था। यहीं से मेरे करियर की शुरुआत हुई।”
- Advertisement -
इन दिनों जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म वेदा (Vedaa) को लेकर चर्चा में हैं। एक्शन थ्रिलर में शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।