Jay Bhanushali Mahi Vij Divorce: टीवी जगत के सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल माही विज और जय भानुशाली इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुरखियों में हैं। कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि माही विज और जय भानुशाली का तलाक होने जा रहा है। (Jay Bhanushali Mahi Vij Divorce) तो वही अब जाकर माही विज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया क्या है? सच में दोनो कपल अलग हो रहे हैं।
Also Read –Jhansi News: पहली महिला टैक्सी चालक का स्टेशन रोड पर शव मिला, जेवर गायब, हत्या की आशंका
Jay Bhanushali Mahi Vij Divorce: क्या माही विज और जय भानुशाली ले रहे हैं तलाक
अभिनेता माही विज और जय भानुशाली ने रविवार को आधिकारिक तौर पर अपने तलाक की घोषणा कर दी। दंपति ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उनके इस फैसले के लिए कोई ‘दोषी’ जिम्मेदार नहीं है और वे दोस्त बने रहेंगे। जय और माही की शादी को 14 साल हो गए हैं और उनके तीन बच्चे हैं – तारा, खुशी और राजवीर, जिनकी वे मिलकर परवरिश करते रहेंगे। तलाक की खबर साझा करने के बाद माही ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज पोस्ट कीं। (Jay Bhanushali Mahi Vij Divorce) कुछ तस्वीरों में वह अपनी बेटी तारा के साथ दिन का आनंद लेती नजर आईं; हालांकि, घोषणा के कुछ घंटों बाद उन्होंने कुछ और पोस्ट भी साझा किए, जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा। जल्द ही, माही ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि ये संदेश उनके पूर्व पति के लिए नहीं थे।
- Advertisement -
एक पोस्ट में माही ने एक कथन साझा किया, “मुझे वे लोग बहुत प्यारे लगते हैं जो मेरे बच्चों से प्यार करते हैं। (Jay Bhanushali Mahi Vij Divorce) वे हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेंगे।” माही ने एक और कथन साझा किया, “लोगों को खूबसूरत आत्माओं, दयालु हृदयों और सकारात्मक ऊर्जा में विश्वास दिलाने का कारण बनो। कभी भी अच्छा इंसान बनना मत छोड़ो।” माही द्वारा साझा किया गया तीसरा कथन यह भी है, “अगर आप यह सोचेंगे कि लोग आपके लिए वैसा ही करेंगे जैसा आप उनके लिए करते हैं, तो आपको बहुत निराशा होगी।”
