Israel targets Oman: सितंबर में अमेरिका के बेहद करीबी सहयोगी कतर की राजधानी दोहा पर हवाई हमला करके इजरायल ने दुनिया को चौंका दिया था, जहाँ उसने हमास के नेताओं को निशाना बनाया था। इस कार्रवाई पर अमेरिकी नाराजगी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की माफी के बाद यह माना गया था कि भविष्य में ऐसे हमले नहीं होंगे। लेकिन अब, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इजरायल अगला निशाना ओमान को बना सकता है। (Israel targets Oman) अरब दुनिया में लंबे समय से महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले ओमान में, यमन के हूती विद्रोहियों की बढ़ती हलचल इजरायल को बेचैन कर रही है, जो इस गुट को अपना कट्टर दुश्मन मानता है।
Israel targets Oman: दुश्मन के जमावड़े से इजरायल नाराज
आवाज मीडिया के मुताबिक, ओमान में हालिया समय में यमन के हूती विद्रोहियों की मौजूदगी और हलचल बढ़ी है। हूती विद्रोही, जिन्हें इजरायल अपना दुश्मन मानता है, उनकी ओमान में सक्रियता इजरायल को परेशान कर रही है। (Israel targets Oman) में आशंका जताई जा रही है कि जिस तरह इजरायली आर्मी ने कतर में हमास नेताओं को निशाना बनाया था, उसी तरह अब ओमान में भी हूती नेताओं और उनके प्रतिनिधियों पर हमला हो सकता है।
क्या ओमान होगा भविष्य का संभावित टारगेट?
दोहा में हमास नेताओं को टारगेट किए जाने के बाद मस्कट (ओमान की राजधानी) के अधिकारी अपने देश पर इजरायली हमले की संभावना को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। (Israel targets Oman) ओमानी अधिकारियों को इस बात की गहरी चिंता है कि इजरायली सेना ओमान में सक्रिय हूती प्रतिनिधियों को टारगेट कर सकती है। इस चिंता के मद्देनजर ओमानी अधिकारी विभिन्न सुरक्षा और कूटनीतिक संभावनाओं पर काम कर रहे हैं। ओमानी एनालिस्ट बाबूद का कहना है कि ओमान के पास चिंता करने की ठोस वजह है और उसे खास संकेतों पर करीब से नजर रखनी चाहिए। बाबूद ने यह भी कहा कि भले ही दोहा पर इजरायली हमले की पूरे इलाके में एकमत से निंदा की गई, जिससे इजरायल को झटका लगा, इसके बावजूद संवेदनशील बातचीत और बैकचैनल डिप्लोमेसी के मेजबान के तौर पर ओमान की भूमिका उसे खास बनाती है, जिसके चलते वह आसानी से इस तनाव से बाहर निकल सकता है।
- Advertisement -
मस्कट: मजबूती से करेंगे हर हमले का सामना
बाबूद ने यह भी कहा कि इजरायल के हमले का खतरा मस्कट के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने वाले कैंपेन से बढ़ा है। हालांकि, इजरायली हमले का खतरा होने के बावजूद ओमान की लीडरशिप डरी नहीं है। मस्कट की लीडरशिप हूती चैनलों को कंट्रोल में रखकर अपने देश में सुरक्षा और कड़ी करेगी। (Israel targets Oman) साथ ही, वह अपने दोस्ताना देशों के साथ मिलकर किसी भी इजरायली हमले को रोकने की कोशिश करेगी। बाबूद ने साफ किया कि इसके बावजूद अगर कोई सैन्य हलचल हुई, तो ओमान उसका कड़ा जवाब देगा और मजबूती से सामना करेगा। यह स्थिति मध्य-पूर्व की नाजुक शांति के लिए एक नया खतरा पैदा कर रही है, क्योंकि इजरायल अब मध्यस्थता करने वाले देशों को भी दुश्मन के जमावड़े के लिए निशाना बना सकता है।
