Israel strike: इजरायल ने शनिवार को गाजा के एक स्कूल पर बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजा में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले स्कूल पर इजरायली हमले में 100 से अधिक फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। इस हमले में कई दर्जनों लोग घायल हैं।
दूसरी ओर इजरायली सेना ने कहा है कि उसने हमास के एक कमांड सेंटर पर हमला किया है।
वहीं, हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, “इजरायली हमलों का लक्ष्य फज्र (सुबह) की नमाज अदा कर रहे विस्थापित लोग थे, इसकी वजह से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई।”
Israel strike: दाराज तुफ्फा में एक मस्जिद के बगल में है स्कूल
इजरायली वायुसेना ने कहा कि हमने अल-तबाहिन स्कूल में स्थित हमास कमांड और नियंत्रण केंद्र में सक्रिय हमास के आतंकवादियों पर सटीक हमला किया। स्कूल दाराज तुफ्फा में एक मस्जिद के बगल में मौजूद है।