Israel Hamas War: अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने इजराइल को टैंक में इस्तेमाल किए जाने वाले गोला-बारूद की बिक्री को मंजूरी दे दी है. इसके लिए सीनेट का अप्रूवल भी नहीं लिया गया, जहां रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा है. इजराइल इन दिनों पूरे गाजा में बमबारी कर रहा है. टैंकों के साथ सेना उत्तर से लेकर दक्षिणी गाजा तक में गोला-बारूद बरसा रही है. इस बीच गोला-बारूद की कमी पड़ गई लेकिन यूएस कांग्रेस ने संकट के बीच इसकी बिक्री को मंजूरी नहीं दी. अब बाइडेन प्रशासन ने बिना सीनेट की सहमति के ही बिक्री को मंजूरी दे दी.
अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव है और देश में यहूदी समुदाय की एक बड़ी आबादी रहती है जिसका चुनावों में सीधा हस्तक्षेप है. ऐसे में बाइडेन प्रशासन इजराइल की सुरक्षा में कोई कमी नहीं करना चाहता. (Israel Hamas War) अमेरिका इन दिनों दो मोर्चे पर संकटों का सामना कर रहा है. एक यूक्रेन और दूसरा इजराइल. सर्दी आने के साथ ही यूक्रेन के सामने कई मुश्किलें सामने आ खड़ी है, जहां युद्ध में रूस के सामने टिके रहना उसके लिए बड़ी सिरदर्दी बन रही है.
अमेरिका को रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेन को 60 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम देनी थी. इसके लिए बाइडेन प्रशासन ने 106 अरब डॉलर की मांगों के साथ एक बिल सीनेट में पेश किया था, लेकिन रिपब्लिकन के सांसदों ने इसे मंजूरी नहीं दी. (Israel Hamas War) इस रकम का एक बड़ा हिस्सा इजराइल को दिया जाना था, जिसमें हथियार और बाकी सैन्य साजो सामान शामिल होते. रिपब्लिकन पार्टी इमिग्रेशन पॉलिसी और सीमाई सुरक्षा को लेकर अड़ंगा डाल रहा था और इसलिए सीनेट से बिल रिजेक्ट हो गया.
Israel Hamas War: बिना मंजूरी इजराइल को हतियार देने का क्या मतलब?
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तत्काल प्रभाव से इजराइल को हथियार देने की अपील की. ब्लिंकन के इस बयान के बाद कि इजराइल को तत्काल हथियारों की सप्लाई करने की जरूरत है, स्टेट डिपार्टमेंट ने बताया कि कांग्रेस को इस बारे जानकारी दिए जाने के बाद गोला-बारूद की बिक्री को मंजूरी दे दी गई है. (Israel Hamas War) इसका मतलब ये हुआ कि बिक्री के लिए यूएस कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी. इस तरह के कदम दुर्लभ हैं लेकिन अभूतपूर्व नहीं हैं. जरूरत पड़ने पर अमेरिकी प्रशासन ऐसा करता है.
- Advertisement -
इजराइल को दिए जाएंगे 106 मिलियन डॉलर के हथियार
जो बाइडेन प्रशासन के फैसले के बाद अमेरिकी राजनीति में इजराइल को लेकर गर्म होते माहौल को दर्शाता है, जहां रिपब्लिकन पार्टी खुद भी इजराइली की बड़ी समर्थक है और पार्टी के नेता आए दिन इजराइल के सेल्फ डिंफेंस का राग अलापते हैं. ताजा टकराव के बाद इजराइल को अब 106.5 मिलियन डॉलर की लागत के गोला-बारूद दिए जाएंगे, जिसमें अन्या साजो सामान भी शामिल होंगे. अब देखना होगा कि बाइडेन प्रशासन के इस कदम का अमेरिका की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है.