IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ, जहां 182 प्लेयर पर 10 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई। इन प्लेयर्स में से 62 विदेशी प्लेयर रहे।
ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों ने पानी की तरह पैसा बहाया, तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनकी करोड़ों की कीमत घटकर लाख में रह गई। इसमें सबसे बड़ा नाम सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का हैं, जिन्हें सीएसके ने IPL 2025 ऑक्शन से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
उनकी सालाना आईपीएल सैलरी अब 4 करोड़ रुपये हैं। (IPL Auction 2025) वहीं, CSK ने नीलामी में कुछ ऐसे प्लेयर को खरीदा, जिनकी सैलरी माही से कई ज्यादा हैं। आइए जानते हैं उन क्रिकेटर्स के नाम।
IPL Auction 2025: नूर अहमद (Noor Ahmad)- 10 करोड़ रुपये
19 साल के नूर अहमद को सीएसके ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। (IPL Auction 2025) नूर अहमद ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, जिन्हें खरीदने के लिए 2 फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई।
अंत में गुजरात टाइटंस भी उन्हें RTM के जरिए खरीदने को तैयार थी, लेकिन सीएसके ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा। नूर अहमद की भी IPL Salary धोनी की सैलरी की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा हैं।
आर अश्विन (R Ashwin)- 9.75 करोड़ रुपये
सीएसके ने दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को IPL Auction 2025 में 9 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। आर अश्विन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे, जिन्हें नीलामी से पहले टीम ने रिटेन नहीं किया था। अश्विन IPL नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे। आर अश्विन की IPL सैलरी इस तरह एमएस धोनी से दोगुना से भी ज्यादा हैं।
- Advertisement -
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)- 6.25 करोड़ रुपये
2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ IPL ऑक्शन 2025 में उतरे न्यूजीलैंड के बैटर डेवोन कॉनवे को सीएसके ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। डेवोन कॉनवे की IPL Salary धोनी से ज्यादा है।
खलील अहमद (Syed Khaleel Ahmed)- 4.80 करोड़ रुपये
तेज गेंदबाज खलील अहमद को सीएसके ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा। वह IPL ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे।