IPL 2024: आईपीएल 2024 अब कुछ हफ्तों में शुरू ही होने वाला है, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों का रोमांच भी बढ़ने लगा है. मगर इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां सनराइजर्स हैदराबाद ने बटोरी हुई हैं, जिन्होंने हाल ही में ना केवल अपना गेंदबाजी कोच बदला है बल्कि टीम ने पैट कमिंस को नया कप्तान बनाने का फैसला लिया है. (IPL 2024) कमिंस वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल और एकदिवसीय वर्ल्ड कप फाइनल भी जिताया है. इन उपलब्धियों के बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कमिंस को SRH का कप्तान बनाए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई है.
पठान का कहना है कि कमिंस का अन्य फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन टी20 में उन्होंने कुछ खास प्रभावित नहीं किया है. उन्होंने कहा, “कमिंस बहुत अच्छा कर रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में चैंपियन बनाया है. यहां समस्या यह है कि जब टी20 फॉर्मेट में लीडरशिप की बात आती है तो कमिंस ने कुछ खास अच्छा नहीं किया है. उनका अंतर्राष्ट्रीय टी20 और यहां तक कि IPL में भी प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है.”
IPL 2024: कमिंस का प्रदर्शन
पठान के दावे को आंकड़े भी पुष्ट करते हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 में कमिंस का 33 मैचों में 34.33 की औसत से 40 विकेट है. उनका इकॉनमी रेट 7.83 है. वहीं IPL में भी उनका प्रदर्शन उतना ही दमदार नहीं रहा है. (IPL 2024) 46 मैचों में 21.86 की औसत से 64 विकेट लेने वाले कमिंस का इकॉनमी रेट 8.71 है.
SRH का फैसला
SRH ने कमिंस को कप्तान बनाने का फैसला क्यों लिया, यह समझ से परे है. शायद टीम मैनेजमेंट को लगता है कि कमिंस का अनुभव और नेतृत्व टीम को फायदा पहुंचाएगा. लेकिन पठान के तर्क और आंकड़े यह दर्शाते हैं कि कमिंस SRH के लिए सही कप्तान नहीं हो सकते हैं.
- Advertisement -
क्या है आगे का रास्ता?
यह देखना होगा कि कमिंस SRH के कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं. यदि वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो पठान और अन्य आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा. लेकिन यदि उनका प्रदर्शन खराब रहा तो SRH को अपनी गलती का एहसास होगा और उन्हें नए कप्तान की तलाश करनी होगी.
यह भी ध्यान देने योग्य है कि SRH ने पिछले दो सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. 2022 में वे 10वें और 2023 में वे 8वें स्थान पर रहे थे. ऐसे में टीम को नए कप्तान के रूप में कमिंस से काफी उम्मीदें होंगी.
IPL 2023 में अच्छा नहीं कर पाई थी SRH की टीम
आईपीएल 2023 की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग स्टेज के दौरान खेले 14 में से केवल 4 मैच जीते थे और टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी. यह भी एक कारण है कि IPL 2024 के लिए SRH की टीम में इतने बदलाव किए जा रहे हैं. पिछले साल SRH ने अपने हेड कोच में भी बदलाव करते हुए यह पद डेनियल विटोरी को सौंपा था. खैर ये अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या इन बड़े बदलावों के बाद IPL 2024 में SRH की किस्मत बदल जाएगी.