International news :पकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को कुछ दिन पहले ही सिफर मामले में 10 साल की सजा हुई। उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान और पूर्व गृह मंत्रि शाह महमूद कुरैशी को हाई प्रोफाइल होने के बावजूद लेवर वर्क करना होगा। इमरान खान को कैदी न. 804 की वर्दी मिली है पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान और मह्मूद शाह हाई प्रोफाइल कैदी को मिलने वाली सारी सुविधयाये मिल रही थी जिसंमें एक्सरसाइज़ करने की सुविधाएं भी शामिल थी।
लेकिन अब खबर आ रही है की पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान और पूर्व गृह मंत्रि महमूद शाह अब लेवर वर्क भी करेंगे अब उन्हें है हाई प्रोफाइल कैदी होने के बावजूद भी अब उन्हें बाकि कैदियों की तरह कार्य करना होगा।
जेल में क्या क्या काम करना होगा इमरान खान को ?
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हाई प्रोफाइल कदीयों को जेल की फैक्ट्रियो ,बगीचों ,अस्पतालों और रसोईघरों में आम कैदियों की नहीं रखा जा सकता इसलिए उन्हें रखरखाव या किसी अन्य कार्य के लिए उन्हें उनके परिसर में ही रखा जाएगा और वही के कार्य दिए जाएंगे ,इमरान खान और महमूद शाह अपना भोजन खुद तैयार कर सकते है या फिर जेल के मैन्यू के मुताबिक तेंयार खाना भी खा सकते है। दूसरी तरफ तोशाखाना मामले में दोषी ठहराई गईं इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को एक महिला सहायक अधीक्षक की अध्यक्षता में एक महिला पुलिस कर्मचारी को सौंपा गया है .
और किन मामलो में इमरान को मिल चुकी है सजा ?
सूत्रों के मुताबिक इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी को सजा सुनआने से पहले ही उन्हें जेल में डाल दिया गया था कुछ दिनों पहले ही इमरान खान और इनकी बीवी के विवाह को गैर इस्लामिक विवाह मामले में 7 साल की सजा सुनाई है और तोशाखाना मामले में दोनों को 14 साल की सजा हुई थी। वही कुरैशीऔर इमरान खान सिफर मामले में 10 साल की सजा मिली।