Indian Vlogger Detained In China: “ऑन रोड इंडियन” के नाम से मशहूर ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल ने चीन में हिरासत में लिए जाने के अपने भयावह अनुभव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अरुणाचल प्रदेश से जुड़े एक वीडियो और टिप्पणियों के चलते उन्हें 16 नवंबर को चीन में लगभग 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो के जरिए दी है।
Indian Vlogger Detained In China: किसी देश, समुदाय या विचारधारा से नफरत नहीं करते
अनंत मित्तल ने साफ किया कि उनका किसी भी राजनीतिक संगठन या एजेंडे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह किसी देश, समुदाय या विचारधारा से नफरत नहीं करते और केवल अपने नजरिए से दुनिया को दिखाने का प्रयास करते हैं। मित्तल के अनुसार, उनका उद्देश्य केवल यात्रा अनुभव साझा करना है, न कि किसी को आहत करना। (Indian Vlogger Detained In China) उन्होंने भावुक होकर कहा कि यदि उनकी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची हो तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं, क्योंकि “इन बड़ी शक्तियों के सामने हम बहुत छोटे लोग हैं।”
अपने अनुभव को साझा करते हुए मित्तल ने बताया कि चीन में प्रवेश करते ही उन्हें आव्रजन अधिकारियों ने रोक लिया। उनके पासपोर्ट पर एक स्टिकर लगाया गया, जिससे अधिकारियों के सिस्टम में अलर्ट सक्रिय हो गया। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर कई अन्य विदेशी नागरिकों के साथ एक कमरे में बैठा दिया गया। (Indian Vlogger Detained In China) करीब दो घंटे तक जब किसी अधिकारी ने उनसे कोई बातचीत नहीं की, तब उन्हें हालात की गंभीरता का अहसास हुआ।
- Advertisement -
मोबाइल फोन और कैमरा जब्त कर लिया
कुछ समय बाद उन्हें दूसरे कमरे में ले जाया गया, जहां चीनी अधिकारियों ने उनका मोबाइल फोन और कैमरा जब्त कर लिया, ताकि वे किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग न कर सकें। (Indian Vlogger Detained In China) हालांकि अधिकारी उनका आईपैड जांचना भूल गए, जिसकी मदद से मित्तल ने अपना वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में वे कहते नजर आते हैं कि घंटों बीत गए, लेकिन उन्हें हिरासत में लिए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें प्यास लग रही थी और वे लगातार डरे हुए थे कि आगे उनके साथ क्या होने वाला है।
Also Read –Lucknow Rashtra Prerna Sthal: बेहद ख़ास है लखनऊ का राष्ट्र प्रेरणा स्थल,इतने करोड़ में तैयार
मित्तल ने कहा कि कई घंटों बाद उन्हें सिर्फ एक बार पानी दिया गया। उन्होंने बार-बार भोजन की मांग की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिया गया। इस तरह 12 से 13 घंटे गुजर गए। (Indian Vlogger Detained In China) इस दौरान उन्हें यह एहसास हुआ कि उन्होंने पहले अरुणाचल प्रदेश से जुड़े एक वीडियो में हिरासत में लिए गए एक नागरिक का समर्थन किया था, संभवतः इसी कारण उन्हें निशाना बनाया गया। व्लॉगर ने स्वीकार किया कि उन्हें डर था कि शायद वे कभी भारत वापस न लौट पाएं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय और चीनी दूतावास उनकी स्थिति और भय को समझेंगे।
