India US Relations: अमेरिका और भारत के रिश्ते हमेशा से उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। कभी सहयोग, कभी मतभेद और कभी सख़्त बयानबाजी। यही इस रिश्ते की असली तस्वीर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हालिया बयान भी इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने भारत पर सीधे तौर पर आरोप लगाए और नए प्रतिबंधों का संकेत दिया। (India US Relations) ट्रंप का कहना है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा है, जिसकी वजह से उनकी सरकार को कड़े कदम उठाने पड़े। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं बदले, तो आने वाले दिनों में और भी सख़्ती की जा सकती है।
Also Read –USA: अमेरिका में करोड़ों की सैलरी, फिर भी भारत लौटना चाहती NRI महिला, वजह सुन रो पड़ेंगे!
India US Relations: ट्रंप का दोहरा हमला
व्हाइट हाउस में पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भारत पर ‘दोहरे हमले’ की बात कही। (India US Relations) उन्होंने दावा किया कि भारत पर लगाए गए द्वितीयक प्रतिबंधों से रूस को पहले ही “सैकड़ों अरब डॉलर” का नुकसान हो चुका है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे और तीसरे चरण के प्रतिबंध पर विचार चल रहा है।
इस बीच जब एक पत्रकार ने पूछा कि पुतिन के खिलाफ उन्होंने कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया, तो ट्रंप नाराज हो गए और भारत पर लगे प्रतिबंधों को ही बड़ा कदम बताया। उनका कहना था कि भारत जैसे बड़े खरीदार पर सख़्ती करना अपने आप में बहुत बड़ी कार्रवाई है।
- Advertisement -
Also Read –Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
भारत के लिए सख़्त संदेश
ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि उनकी चेतावनी भारत तक पहले ही पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा, “अगर भारत रूस से खरीदारी जारी रखेगा, तो उसे बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।” इसके अलावा उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका ने भारत पर 25% का अतिरिक्त शुल्क लगाया है, जिससे अब कुल शुल्क 50% तक पहुंच गया है।
पुराना रुख, नई बातें
दरअसल, भारत को लेकर ट्रंप की सख़्त राय कोई नई बात नहीं है। कई बार उन्होंने कहा है कि भारत दुनिया का सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है और इससे अमेरिकी व्यापार को नुकसान हो रहा है। (India US Relations) हाल ही में एक रेडियो शो में भी उन्होंने दावा किया कि भारत ने अब टैरिफ कम करने का प्रस्ताव दिया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दबाव को नजरअंदाज करते हुए साफ कर दिया कि भारत अपने घरेलू हितों से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “हम पर दबाव जरूर डाला जा सकता है, लेकिन हम अपने प्राथमिकताओं से पीछे नहीं हटेंगे।”