
india news: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर. मार्कोस जूनियर सोमवार दोपहर नई दिल्ली पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक मंगलवार को होगी। (india news) दोनों देशों ने बताया कि यह बैठक आपसी रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में अहम कदम होगी। मोदी और मार्कोस के बीच चर्चा का मुख्य मुद्दा रक्षा संबंधों को और मजबूत करना होगा।
india news: क्या होगा चर्चा का विषय?
बैठक में व्यापार, निवेश और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी बात होगी। इसके अलावा, हिंद महासागर और प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर भी बातचीत की जाएगी। (india news) फिलीपींस और भारत दोनों ही देशों को चीन के साथ क्षेत्रीय विवादों का सामना करना पड़ रहा है – फिलीपींस को दक्षिण चीन सागर में, और भारत को हिमालय क्षेत्र में। पिछले साल, फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप प्राप्त की थी, और इसकी आपूर्ति भी शुरू हो चुकी है।
Also Read –US Russia: देख लो मिस्टर ट्रंप… हमारे पास BRICS है; टैरिफ धमकी पर रूस का टूटा सब्र का बांध
दोनों देशों की नौसेनाएं करेंगी सैन्य अभ्यास
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, फिलीपींस और भारत के बीच कुछ नए रक्षा समझौतों पर बातचीत चल रही है। मोदी और मार्कोस के बीच होने वाली बैठक में इन रक्षा सौदों को अंतिम रूप देने की संभावना है। (india news) इसके अलावा, फिलीपींस के राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों की नौसेनाएं दक्षिण चीन सागर में संयुक्त समुद्री अभ्यास शुरू करने की तैयारी में हैं।
Also Read –Baba Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम को फिर मिली पैरोल, 14वीं बार जेल से आया बाहर, 15 अगस्त को मनाएगा जन्मदिन
आर्थिक रिश्तों पर भी होगी चर्चा
आर्थिक मोर्चे पर दोनों देश अपने रिश्तों को नए तरीके से देखने की कोशिश करेंगे। हाल ही में, अमेरिका ने फिलीपींस के सामानों पर 19% शुल्क बढ़ा दिया था, जिसके बाद मनीला के लिए भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना और भी जरूरी हो गया है। दोनों नेता व्यापार, निवेश और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे।