IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए हमेशा से मददगार होती है। ऐसे में पहले मुकाबले में टीम इंडिया तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।
IND vs BAN
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा। इएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच का उपयोग किया जा सकता है। (IND vs BAN) ऐसे में पिच में उछाल और तेजी भी देखने को मिल सकती है। यहां की उमस भरी गर्मी को ध्यान रखते हुए रोहित शर्मा और गौतम गंभीर तीन स्पिनर्स को मौका दे सकते हैं।
पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के चुने जाने की संभावना है। तीसरे स्पिनर की दौड़ में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप और यश दयाल शामिल हैं। (IND vs BAN) चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बीच टीम में जगह बनाने की जंग है। हालांकि, समाचार एजेंसी के मुताबिक, कप्तान कुलदीप पर भरोसा जता सकते हैं। इस स्थिति में में पिछले कुछ समय से अपने ऑलराउंड खेल से लगातार प्रभावित करने वाले अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है।
लाल मिट्टी की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। वहीं, चेपॉक की पिच हमेशा से स्पिनर्स के मुफीद रही है। 2021 में भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले चेन्नई में खेले थे। मेहमानों ने पहला मुकाबला 227 रन से जीता था जबकि दूसरा मैच भारत ने 317 से अपने नाम किया था। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम किया था। पहले और दूसरे टेस्ट के नतीजों में बदलाव का कारण पिच ही थी। पहले मुकाबले के लिए लाल मिट्टी का इस्तेमाल किया गया था, जबकि दूसरे मैच में लाल मिट्टी की लेयर थी जिस पर ब्लैक कॉटन मिट्टी की टॉप लेयर थी। इस स्थिति में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को गेंदबाजी आक्रमण को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ सकती है।