
Mirai Cameo: साउथ अभिनेता तेजा सज्जा एक उभरते हुए अभिनेता हैं, उन्होंने अपनी फिल्म हनु मैन से सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के बाद, अब तेजा सज्जा अपनी नई फिल्म मिराई के जरिए बड़े पर्दे पर गर्दा उड़ाने को तैयार हैं। बता दें कि तेजा सज्जा की मिराई का दर्शक बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ये फिल्म आज यानी कि 12 सितंबर से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, फिल्म को बहुत ही धमाकेदार प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन वहीं इस फिल्म में एक साउथ सुपरस्टार का कैमियो भी है, जिसकी मात्र छोटी झलक देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं, आइए जानते हैं कि वे साउथ सुपरस्टार कौन हैं।
Also Read –Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Mirai Cameo: प्रभास का मिराई में है कैमियो
आज से पैन इंडिया रिलीज हुई फिल्म मिराई में साउथ सुपरस्टार प्रभास का कैमियो है, जी हां! प्रभास की झलक मिराई फिल्म बहुत ही छोटी सी देखने को मिली है, लेकिन उनके फैंस के लिए प्रभास की उतनी झलक ही काफी है। (Mirai Cameo) प्रभास की झलक ट्विस्टर पर धड़ल्ले से शेयर हो रही है, और उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहें है। बता दें कि प्रभास अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म मिराई में प्रभु श्री राम के किरदार में नजर आ रहा है, उनकी एक छोटी सी झलक के साथ ही फिल्म में उनका वॉयस ओवर भी सुनने को मिल रहा है। प्रभास को मिराई फिल्म में देख उनके फैंस का दिन बन गया है। वहीं यदि मिराई फिल्म को मिल रहे रिव्यू के बारे में बताएं तो फिल्म को बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म फुल पैसा वसूल है।
- Advertisement -
प्रभास की एक छोटी सी झलक को देख दर्शक ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्विटर पर लिखा, “थिएटर में गर्दा उड़ाने के लिए प्रभास की आंखें ही काफी है। (Mirai Cameo) ” वहीं एक अन्य फैन ने लिखा सिर्फ प्रभास का नाम ही काफी है। तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा,” प्रभास के फैंस को जबरदस्त सरप्राइस”, इसी तरह प्रभास के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहें हैं, सिर्फ 2 मिनट के वॉयस ओवर और एक छोटी सी झलक के लिए प्रभास की जमकर तारीफ हो रही है।
निर्देशक कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित मिराई में मायथोलॉजी को जोड़ा गया है, (Mirai Cameo) इस फिल्म में तेजा सज्जा और मांचू मनोज प्रमुख भूमिका में नजर आ रहें हैं, मांचू मनोज फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहें हैं, साथ ही इस फिल्म में जगपति बाबू, रितिका नायक और श्रिया सरन भी मुख्य किरदारों में हैं, इस फिल्म को दर्शक आज से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।