Imran Khan Relationship: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय इमरान खान इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ को लेकर वो चर्चा में हैं. प्रोफेशनल लाइफ में तो इमरान फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं और पर्सनल लाइफ में उन्हें एक बार फिर प्यार मिल गया है. रिपोर्ट्स की माने तो इमरान लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं. (Imran Khan Relationship) अब एक्टर ने अपने रिश्ते पर मुहर भी लगा दी है. लेखा ने सोशल मीडिया पर इमरान के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है.
इमरान और लेखा को कई बार साथ में पब्लिक में देखा गया है. (Imran Khan Relationship) आमिर खान की बेटी आयरा की शादी में भी इमरान आयरा के साथ शामिल हुए थे. लेकिन आज पहली बार लेखा ने इमरान के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है.
Imran Khan Relationship: रिलेशनशिप को किया कंफर्म
लेखा वाशिंगटन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इमरान के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों खुले आसमान के नीचे समंदर किनारे खड़े नजर आ रहे हैं. (Imran Khan Relationship) दोनों एक-दूसरे में खोए हुए हैं. इमरान और लेखा की ये फोटो खूब वायरल हो रही है. लेखा ने ये फोटो शेयर करते हुए कुछ लिखा नहीं है.
इमरान खान और लेखा कुछ समय पहले ही साथ में शिफ्ट हुए हैं. (Imran Khan Relationship) दोनों ने करण जौहर क बांद्रा वाला अपार्टमेंट किराए पर लिया है. मार्च में ही ये कपल साथ में शिफ्ट हुआ है.
- Advertisement -
पत्नी से हो चुके हैं अलग
बता दें इमरान खान ने अवंतिका मलिक से शादी की थी. शादी और बेटी के जन्म के बाद इमरान ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. वो फिल्मों में बहुत कम नजर आते थे. ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों 2019 नें अलग हो गए थे. अवंतिका से तलाक के बारे में इमरान ने हाल ही में खुलासा किया था. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर चुप्पी साधी हुई थी.