Israel Planned Khamenei Assassination: पिछले 12 दिनों से इजरायल और ईरान के बीच चल रहा तनाव फिलहाल शांत है, लेकिन इसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इस खूनी संघर्ष में दोनों देश अपनी जीत के दावे करते रहे हैं और एक-दूसरे को लगातार चेतावनी दे रहे हैं। (Israel Planned Khamenei Assassination) इसी बीच, इजरायल ने अब एक चौंकाने वाला दावा किया है। इजरायल का कहना है कि उनके निशाने पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई थे और उन्होंने उनकी हत्या की पूरी योजना तैयार कर ली थी।

Israel Planned Khamenei Assassination: इजरायली रक्षा मंत्री का सनसनीखेज दावा
इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने एक इंटरव्यू में यह बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इजरायल ने ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन इसे अंजाम देने का उन्हें कोई सैन्य अवसर नहीं मिल सका। कैट्ज ने साफ तौर पर कहा, “अगर खामेनेई हमारी रेंज में होते, तो हम उन्हें जरूर खत्म कर देते। हमारा इरादा स्पष्ट था, लेकिन ऐसा करने का कोई मौका नहीं मिल पाया।”
Also Read –Trump India Trade Deal After China: चीन के बाद अब भारत की बारी? ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने आगे कहा कि खामेनेई को इस योजना के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद वह अंडरग्राउंड हो गए थे। उन्होंने अपने कमांडरों से भी संपर्क तोड़ दिया था, इसलिए आखिर में इजरायल ने उन्हें छोड़ दिया। (Israel Planned Khamenei Assassination) यह दावा दिखाता है कि दोनों देशों के बीच तनाव किस चरम पर था और इजरायल किस हद तक जाने को तैयार था।
अमेरिका से इजाजत का सवाल
इसके बाद जब कैट्ज से पूछा गया कि क्या खामेनेई की हत्या के लिए अमेरिका से इजाजत मांगी गई थी, तो उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। (Israel Planned Khamenei Assassination) कैट्ज ने स्पष्ट कहा कि उन्हें इसके लिए अमेरिका से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है।
- Advertisement -
Also Read –Kanwar Yatra 2025: कांवड़ पथ पर सिर्फ भक्ति, नहीं दिखेंगी मांस-शराब की दुकानें: सीएम योगी का आदेश
अब भले ही ईरान और इजरायल के बीच महायुद्ध शांत हो गया हो, लेकिन इजरायल के इस खुलासे ने दोनों देशों के बीच भविष्य के संबंधों और मिडिल ईस्ट की भू-राजनीति को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खतरा अभी टला नहीं है और आने वाले समय में स्थिति फिर से बिगड़ सकती है।