
Gaza Peace Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद गाजा में शांति समझौते की अपनी योजना सामने रखी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि योजना विफल रहती है तो फिर हमास को नष्ट करने के लिए इजराइल को अमेरिका का समर्थन प्राप्त होगा। (Gaza Peace Plan) व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि हम बेहद करीब हैं। लेकिन अगर हमास योजना पर सहमत नहीं होता है, तो इजराइल अभियान जारी रख सकता है। उसे जो करना होगा, उसके लिए अमेरिका का पूरा समर्थन होगा।
Gaza Peace Plan: 72 घंटों के अंदर बंधकों को रिहा करे हमास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युद्ध समाप्त करने की 20 सूत्रीय अमेरिकी योजना युद्धविराम के साथ प्रांरभ होगी। प्रस्ताव में कहा गया है कि 72 घंटों के अंदर हमास बंधकों को रिहा कर दे। बदले में इजराइली सैनिकों की चरणबद्ध वापसी की जाएगी। इससे स्थायी युद्धविराम का मार्ग खुल जाएगा। ?(Gaza Peace Plan) व्हाइट हाउस ने कहा कि हमास सदस्य शांति के लिए प्रतिबद्ध होंगे और हथियार डाल देंगे, उन्हें माफ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जो गाजा छोड़ना चाहते होंगे, उन्हें सुरक्षित मार्ग दिया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र, उसके संगठनों रेड क्रिसेंट और अन्य समूह पूर्ण मानवीय सहायता शुरू करेंगे। गाजा का पुनर्विकास किया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि शांति के लिए हम समझौता करेंगे। अगर हमास समझौते को अस्वीकार कर देगा तो फिर एक ही विकल्प बचेगा। (Gaza Peace Plan) ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, जेरेड कुशनर, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स इस पूरी प्रक्रिया में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और अन्य प्रमुख सदस्यों के साथ मिलकर गाजा के लिए शांति बोर्ड बनाएंगे।
- Advertisement -
Also Read –इमरान हाशमी की फिल्म अवारापन 2 की शूटिंग हुई शुरू, जाने कब रिलीज होगी फिल्म
इस दौरान अमेरिकी प्रेसीडेंट ने अपने भाषण में पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुई घटनाओं पर शिकायतें भी दोहराईं। व्हाइट हाउस की विज्ञप्ति के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति और कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ हुई बातचीत में नेतन्याहू ने “गहरा खेद“ व्यक्त किया कि कतर में वार्ता के दौरान हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हमले में कतरी सैनिक की मौत हो गई। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजराइल कतर पर हमला नहीं दोहराएगा। विदित हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान बैठक में अरब देशों के सामने शांति योजना प्रस्तुत की थी।