
Horrific helicopter crash in Ghana: साल 2025 की शुरुआत से ही दुनियाभर में कई भयंकर दुर्घटनाएं देखने को मिली हैं, जिसमें विमान हादसे की खबर आय दिन देखने को मिल रही है। इस साल अहमदाबाद में हुए अबतक के सबसे खौफनाक विमान हादसे के बाद विश्वभर में कई विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और लगातार ऐसी स्थिति को देखते हुए कई सवाल भी खड़े किये जा रहे हैं।
अफ्रीकी देश घाना में एक और भयानक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें रक्षा और पर्यावरण मंत्री सहित 8 लोगों की जान चली गई है। राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से यह जानकारी सामने आयी है। (Horrific helicopter crash in Ghana) वायु सेना का हेलीकॉप्टर देश के दक्षिणी इलाके के एक जंगल में गिरा पाया गया। बता दे, इसमें दो मंत्रियों के साथ दो शीर्ष अधिकारी भी थे। यह दुर्घटना घाना में एक दशक से भी अधिक समय में हुई सबसे भयानक हवाई दुर्घटनाओं में से एक था। जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर ने सुबह राजधानी अक्रा से उड़ान भरी थी और उत्तर-पश्चिम दिशा में अशांति क्षेत्र के ओबुआसी स्थित सोने की खदान वाले क्षेत्र की तरफ जा रहा था, तभी रडार से अचानक गायब हो गया।
Also Read –Ballia News: ‘हम कारनामों को उजागर करेंगे तो छुपने की जगह नहीं मिलेगी…’, उमाशंकर सिंह का मंत्री दयाशंकर पर करारा पलटवार
Horrific helicopter crash in Ghana: विमान हादसे में सभी की मौत
बाद में इसका मलबा अशांति के अंदासी में मिला। फिलहाल अभी हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है और सेना ने बताया है कि मामले की जांच जारी है। (Horrific helicopter crash in Ghana) रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद के साथ सत्तारूढ़ दल नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग, शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुनुरू मोहम्मद और चालक दल के 4 सदस्य की भी मौत हो गयी है।
ये हादसा बनी राष्ट्रीय त्रासदी
घाना सरकार ने इस विमान हादसे को राष्ट्रीय त्रासदी बताया। वहीं, रक्षा मंत्री बोआमा के आवास और पार्टी मुख्यालय पर शोक जमा करने वाला का तांता लगा रहा। (Horrific helicopter crash in Ghana) सरकारी मीडिया के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकाप्टर एक Z-9 था, जिसका यूज़ आमतौर पर परिवहन और चिकित्सा निकासी के लिए किया जाता है। दुर्घटनास्थल का एक मोबाइल फोन तस्वीर सामने आयी है, जिसमें घने जंगल वाले क्षेत्र में सुलगता हुआ हेलीकॉप्टर का मलबा दिखा।
- Advertisement -
Also Read –Lula da Silva Statement: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा का धमाकेदार बयान! ‘मोदी को करूंगा कॉल, ट्रंप को नहीं’, जानें इसके पीछे की वजह!
बता दे, इसके पहले साल 2014 मई महीने में घाना के तट पर एक सेवा हेलीकॉप्टर भयंकर हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 3 लोगों की जान चली गयी थे। Horrific helicopter crash in Ghana) साल 2012 में राजधानी अकरा में एक मालवाहक विमान रनवे से फिसलकर यात्रियों से भरी एक बस से जा टकराया था, जिसमें तकरीबन 10 लोगों की जान चली गयी थी।