Hindus In Danger In Bangladesh: बांग्लादेश धीरे-धीरे हिंदुओं के लिए मौत का कुंआ बनता जा रहा है। यहां राजधानी ढाका में दिन- दहाड़े एक हिंदू कबाड़ व्यापारी लाल चंद सोहाग की पीट-पीटकर हत्या कर डाली गई। (Hindus In Danger In Bangladesh) इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हत्यारे न सिर्फ हिंदू व्यापारी को पीट-पीटकर मार डालते हैं, बल्कि उसके मृत शरीर पर बेशरमी से नाचते हुए भी देखे गए हैं।
बताया जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी महमूदुल हसन मोहिन और सरवर हुसैन टीटू ने सोहाग पर दबाव डालकर या तो उसके कारोबार में 50% हिस्सेदारी देने को कहा या फिर हर महीने मोटी रकम वसूलने की धमकी दी। बीते दो-तीन महीनों से वह लगातार सोहाग से जबरन भारी-भरकम पैसे वसूलते आ रहे थे। (Hindus In Danger In Bangladesh) इसी मामले में गत बुधवार को जब उन्होंने सोहाग को अकेला पाया तो अपने कुछ साथियों को बुलाकर हमला कर दिया। हमलावरों ने सोहाग को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही हत्या हो गई। यह भयानक दृश्य इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया। हालांकि, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा अब सबसे बड़ा सवाल बन गया है।
Also Read –Israel Secret Missile Strike: एक मिसाइल और ख़त्म राष्ट्रपति! इजरायल का एक बड़ा सच आया दुनिया के सामने
Hindus In Danger In Bangladesh: सड़कों पर उतरे छात्र, सरकार पर उठे सवाल
बांग्लादेश के ढाका में हुए इस भयावह घटना के बाद ढाका के कई प्रमुख विश्वविद्यालय परिसरों जैसे बीआरएसी यूनिवर्सिटी, ईस्ट वेस्ट यूनिवर्सिटी, एनएसयू और जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में शनिवार को छात्रों ने विरोध में रैलियां निकलीं। (Hindus In Danger In Bangladesh) इन रैलियों में छात्रों ने- हमें डर नहीं, हम चुप नहीं रहेंगे जैसे नारे लगाए गए। इसके अलावा छात्रों ने सरकार से सवाल किया कि जब गुंडे सरेआम हत्या कर रहे हैं, तो अंतरिम सरकार क्या कर रही है? क्या हम जानवर हैं?
गिरफ्तारी हुई, लेकिन क्या इंसाफ होगा?
Also Read –Chandauli News: नौगढ़ के नयनाभिराम नज़ारों पर ‘नशे’ का पहरा!
इस मामले में पुलिस ने फिलहाल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो अपराधियों के पास अवैध हथियार भी मिले। लेकिन क्या इससे सोहाग के परिवार को न्याय मिलेगा। (Hindus In Danger In Bangladesh) बता दें कि मृतक लाल चंद की बहन मंजुआरा बेगम ने पुलिस थाने में 19 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। लेकिन सवाल है कि क्या ये सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेगा?
- Advertisement -
BNP पार्टी से जुड़े हैं हमलावर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) के युवा मोर्चे से जुड़े हैं। जब यह मामला बढ़ने लगा तो पार्टी ने लिंचिंग के आरोपी चार अपराधियों को तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया है।