Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है। घायलों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Gonda Train Accident: सीएम योगी ने जताया दुख
जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु…— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2024
वहीं रेलवे की राहत एवं बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पूर्वात्तर रेलवे ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। (Gonda Train Accident) साथ ही रेल यात्रियों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है।
- Advertisement -
बोगियों के पटलने के बाद चारों चीख-पुकार मच गई। घायल लोग दर्द से कराह रहे थे। साथ ही अपनों की खोज के लिए इधर-उधर भटक रहे थे।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और जिला प्रशासन स्तर के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचने लगे। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
डिब्बों के पटरी से पलटने के बाद अन्य डिब्बों के लोग मदद के लिए आगे आएं और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
बोगी में फंसे लोगों की मदद के लिए अन्य यात्री आगे आए और उन्हें बाहर निकाला। (Gonda Train Accident) साथ ही सूचना पाकर आसपास के गांवों के ग्रामीण भी मदद के लिए आगे आए। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई।
बोगियों के पलटने के बाद यात्रियों का इधर-उधर बिखरा सामान। ग्रामीणों की मदद से शव को ले जाते पुलिसकर्मी।