GG vs DC Highlights: बेंगलुरु महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के दसवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग (55) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने 8 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकी।
दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही। शेफाली वर्मा (27) और ऋचा घोष (21) ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। (GG vs DC Highlights) इसके बाद लैनिंग ने मोर्चा संभाला और 41 गेंदों में 55 रन बनाए। एलिस कैप्सी (27) ने भी लैनिंग का अच्छा साथ दिया।
गुजरात के लिए बेथ मूनी (23) और लौरा वोलवार्ड्ट (22) ने शुरुआती विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही और लक्ष्य से 25 रन दूर रह गई।
- Advertisement -
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं एलिस कैप्सी ने 27 रन बनाए। (GG vs DC Highlights) उन्हें मेघना सिंह ने अपना शिकार बनाया। इस मैच में जेमिमा सात, एनाबेल सदरलैंड ने 20, जेस जोनासन ने 11, अरुंधति रेड्डी ने पांच, राधा यादव ने पांच रन बनाए। वहीं, शिखा पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए मेघना सिंह ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने चार विकेट चटकाए। वहीं, एश्ले गार्डनर को दो और तनुजा व मन्नत को एक-एक सफलता मिली।
GG vs DC Highlights: अंक तालिका का हाल
गुजरात के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करते ही मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने अंक तालिका में बड़ा बदलाव किया है। मुंबई को पीछे छोड़कर दिल्ली पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम के नेट रनरेट में भी सुधार हो गया है। हालांकि, दोनों टीमों के खाते में छह-छह अंक है। इस मैच में हार के साथ गुजरात पांचवें नंबर पर बरकरार है। तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स है जिसके खाते में चार अंक हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
अगला मैच
4 मार्च 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।