Gangu Ramsay Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर एक बुरी खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ सालों में हमने हमारी सिनेमाई दुनिया के कई दिग्गज कलाकारों को हमेशा के लिए अलविदा कहा है और अब बॉलीवुड के दिग्गज सिनेमेटोग्राफर गंगू रामसे भी हमारे बीच नहीं रहे। (Gangu Ramsay Death) दरअसल, गंगू रामसे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज सुबह 8 बजे उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।
Gangu Ramsay Death: काफी समय से बीमार थे गंगू रामसे
गंगू रामसे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एफ.यू. रामसे के दूसरे बेटे थे। परिवार की तरह से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उनके निधन के बारे में जानकारी दी गई है। परिवार के अनुसार, वो पिछले एक महीने से कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझ रहे थे। बयान में फैमिली ने कहा- ”बहुत दुख के साथ, हम रामसे ब्रदर्स में से एक, प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर, फिल्म निर्माता, निर्माता और एफ.यू. रामसे के दूसरे सबसे बड़े बेटे गंगू रामसे के निधन के बारे में बता रहे हैं। Gangu Ramsay Death)उन्होंने आज सुबह 8 बजे, 83 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले एक मंथ से वो कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
इन फिल्मों से कमाया नाम
आपको बता दें कि गंगू रामसे ने करीब 50 से अधिक फिल्मों में सिनेमैटोग्राफी किया था। इसमें ‘वीराना’, ‘पुराना मंदिर’, ‘पुरानी हवेली’, ‘खोज’, ‘दो गज जमीन के नीचे’, ‘तहखाना’, ‘बंद दरवाजा’ जैसी मूवीज शामिल है। गंगू रामसे की सभी फिल्में हॉरर थी। उन्होंने फिल्म ‘आशिक आवारा’ के लिए भी काम किया था। ये फिल्म सैफ अली खान की पहली मूवी थी। वहीं, उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ भी कई मूवीज में काम किया था, जिसमें ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।