
Falguni Pathak Garba Show Ticket: नवरात्रि शुरू होने वाली है, जी हां! 22 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही है और इन 9 दिनों तक देश भर में माता दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना होने वाली है। इसी के साथ ही नौ दिनों तक गरबा भी खेला जाता है। वहीं यदि गरबा में फाल्गुनी पाठक के गाने हो तो समझो गरबा में चार चांद लग जाता है। (Falguni Pathak Garba Show Ticket) नवरात्रि में फाल्गुनी पाठक का गरबा शो भी होता है, जिसमें वे खूब धमाल मचाती हैं, अपने गानों के जरिए वे लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं। वहीं इस बार भी फाल्गुनी पाठक के कई गरबा शो होने वाले हैं, जिसके टिकट अभी से ही बिकना शुरू हो चुके हैं, लेकिन इनकी कीमत आपके होश उड़ा देंगे।
Falguni Pathak Garba Show Ticket: लाखों में बिक रहीं फाल्गुनी पाठक के गरबा की टिकटें
फाल्गुनी पाठक के गाने एवरग्रीन बन चुके हैं, उनके 90 दशक के गाने आज भी जबरदस्त धमाल मचाते हैं, जी हां! और अब नवरात्रि में गरबा नाइट में फाल्गुनी पाठक के गानों की ही धूम देखने को मिलेगी। (Falguni Pathak Garba Show Ticket) हर साल की तरह ही इस साल भी फाल्गुनी पाठक गरबा इवेंट में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं, जी हां! यकीनन हर साल की तरह इस साल भी फाल्गुनी अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगी।
इस साल भी फाल्गुनी पाठक के कई गरबा इंवेट होने वाले हैं, जिसकी टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन टिकट की कीमत आपके होश उड़ाने वाली है। जी हां! फाल्गुनी पाठक के इवेंट की टिकट लाखों लोग में बिक रही है। सोशल मीडिया पर टिकट प्राइस की एक तस्वीरें वायरल हो रही है। (Falguni Pathak Garba Show Ticket) जिसमें आप देख सकते हैं कि फाल्गुनी पाठक के टिकट की कीमत 9,999 से शुरू होकर 1,50,000 तक है। फाल्गुनी पाठक के इंवेट के टिकट की कीमत लाखों रुपए सुन नेटीजेंस के होश उड़ गए हैं। नेटीजेंस का कहना है कि इतना पैसा कौन देगा। एक मिडिल क्लास के लिए तो इतना पैसा देना पॉसिबल नहीं है, ऐसे में तमाम कमेंट्स हैं। फिलहाल आप हमें बताइए क्या आप लाखों रुपए देकर फाल्गुनी पाठक जैसी शानदार गायिका के गरबा नाइट का हिस्सा बनेंगे?
- Advertisement -
Also Read –एशिया कप में भारत से हाथ ना मिलाने पर बौखलाया पाकिस्तान, रक्षा मंत्री समेत कई नेताओं का फूटा गुस्सा