Elon Musk: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में शुरू किए गए सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की खुलकर आलोचना करते हुए इसे ‘आपराधिक संगठन’ कहा है. टेस्ला के सीईओ का यह बयान हाल ही में USAID के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद आया. उन्होंने यह भी लिखा है, ”अब इसके खत्म होने का वक्त आ गया है.”
Elon Musk: यह है असली मुद्दा
दरअसल, हाल ही में यूएसएआईडी के सुरक्षा निदेशक जॉन वूरहीस और उनके डिप्टी ब्रायन मैकगिल ने वाशिंगटन डीसी में यूएसएआईडी के हेडक्वॉर्टर में DOGE के दो कर्मचारियों को कथित रूप से आने से रोक दिया. उनका यह कहना था कि DOGE कर्मियों की एंट्री के लिए सिक्योरिटी क्लीयरेंस अभी नहीं मिली है. अब मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने जॉन और ब्रायन को छुट्टी पर भेज दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में मना करने के बावजूद DOGE प्रतिनिधियों ने आखिरकार हेडक्वॉर्टर में एंट्री ली. इसी बीच, व्हाइट हाउस में कम्युनिकेशंस डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने इन रिपोर्टों को गलत बताते हुए इन्हें फेक न्यूज करार दिया. (Elon Musk) हालांकि, DOGE के अधिकारी केटी मिलर ने एक्स पर यह माना कि उचित सुरक्षा मंजूरी के बिना किसी भी क्लासीफाइड मैटेरियल को हाथ नहीं लगाया जा सकता.
USAID पर मंडराया खतरा
इस घटना के बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब DOGE या तो USAID के काम को काफी हद तक सीमित कर सकता है या इसे पूरी तरह से खत्म भी कर सकता है.
- Advertisement -
क्या करता है USAID?
अमेरिकी की यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट एजेंसी का काम पूरी दुनिया में डेवलपमेंट से जुड़े कामों में मदद देना है. यह आमतौर पर एनजीओ, प्राइवेट सेक्टर और स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर काम करता है. (Elon Musk) अमेरिका की विदेश नीति को आगे बढ़ाते हुए USAID स्थानीय संस्थाओं को फंड मुहैया कराता है, जिससे हेल्थ, एजुकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, इकोनॉमी सहित कई अन्य सेक्टर में काम होता है. USAID लगभग 100 देशों में काम करती है.