Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के साथ बैठक करेंगे, एक प्रशासनिक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी। (Donald Trump) यह किसी सीरियाई राष्ट्रपति की अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय में पहली यात्रा होगी। बैठक की औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
अधिकारी, जो अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बोल रहे थे, ने बताया कि बैठक 10 नवंबर को होने की संभावना है। (Donald Trump) ट्रंप ने मई में सऊदी अरब में अल-शरा से मुलाकात की थी, जो पिछले 25 वर्षों में अमेरिका और सीरिया के नेताओं के बीच पहली बैठक थी।
दशकों से अंतरराष्ट्रीय अलगाव का सामना कर रही सीरिया के लिए यह बैठक एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम मानी जा रही है। (Donald Trump) यह बैठक ट्रंप की खाड़ी सहयोग परिषद के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद हो रही है।
- Advertisement -
सीरिया अब भी असद परिवार के 50 से अधिक वर्षों के कठोर शासन के प्रभाव से उबर नहीं पाया है। एक समय अल-शरा पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा था। (Donald Trump) अबू मोहम्मद अल-गोलानी नाम से जाने जाने वाले अल-शरा का अल-कायदा से संबंध था और उन्होंने सीरियाई युद्ध में शामिल होने से पहले इराक में अमेरिकी सैनिकों से लड़ने वाले विद्रोहियों में हिस्सा लिया था। उन्हें अमेरिकी सेना ने कई वर्षों तक कैद में रखा था।
अधिकारी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान अल-शरा अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन में आईएसआईएस के खिलाफ शामिल होने संबंधी समझौते पर भी हस्ताक्षर कर सकते हैं।
