Donald Trump New Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों को अमेरिका स्वेच्छा से छोड़ने के लिए एक नई योजना शुरू की है. हाल ही में एक न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने बताया कि जो लोग खुद से अमेरिका छोड़ने को तैयार होंगे, उन्हें सरकार की तरफ से पैसे और फ्लाइट टिकट जैसी मदद दी जाएगी.
इस योजना का मकसद है कि जिन लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर है, उन्हें पहले देश से निकाला जाए. (Donald Trump New Plan) वहीं जो लोग अच्छे हैं, उन्हें भविष्य में कानूनी तरीके से अमेरिका लौटने का मौका मिल सकता है.

Donald Trump New Plan: ट्रंप ने बताया अपना प्लान
ट्रंप ने अपनी योजना को समझाते हुए कहा, “हम उन्हें कुछ वजीफा देंगे, पैसे देंगे और हवाई जहाज का टिकट भी देंगे. (Donald Trump New Plan) फिर अगर वो अच्छे लोग हुए और हम चाहें कि वो वापस आएं तो हम उन्हें जल्दी वापस लाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करेंगे.” ये योजना ट्रंप की पहले की कड़ी आव्रजन नीतियों से थोड़ी अलग है. (Donald Trump New Plan) अब उनका ध्यान कुछ लोगों को कानूनी तरीके से अमेरिका लौटने का मौका देने पर है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि यह योजना कब शुरू होगी, कौन-कौन इसके लिए योग्य होगा और इसका पूरा तरीका क्या होगा.
इस योजना में खेती और होटल जैसे सेक्टरों को ज़रूरी कर्मचारी दिलाने में मदद करना भी शामिल है. ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे लोगों की सिफारिश करेगी जो इन ज़रूरी नौकरियों को भर सकें, जिससे किसानों को बहुत फायदा होगा. (Donald Trump New Plan) उन्होंने बताया कि खेतों और होटलों को उनकी ज़रूरत के अनुसार कर्मचारी मिल सकें, इसके लिए मदद जरूरी है. इससे अमेरिका में बिना इजाजत रह रहे लोग कानूनी तरीके से अपने देश जा सकेंगे और फिर सही प्रक्रिया के ज़रिए वापस अमेरिका आ सकेंगे.
- Advertisement -

वीडियो क्लिप पर कही ये बात
इंटरव्यू के दौरान एक वीडियो क्लिप दिखाई गई, जिसमें एक मैक्सिकन व्यक्ति नजर आया जो करीब 20 साल पहले अमेरिका आया था. उसके बच्चे अमेरिका में ही पैदा हुए हैं और वे अमेरिकी नागरिक हैं. ये व्यक्ति बिना कागज़ों के अमेरिका में रह रहा है, लेकिन उसने ट्रंप का समर्थन किया और कहा कि जो लोग अपराध करते हैं, उन्हें उनके देश वापस भेज देना चाहिए.
इस पर ट्रंप ने कहा, “मैं इस आदमी को देखता हूं और सोचता हूं कि ये वही व्यक्ति है जिसे हमें अपने पास रखना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा, “हो सकता है मुझे ऐसा कहने पर कुछ लोग आलोचना करें, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस आदमी को देश से निकाले जाने का कोई खतरा है.”
होम ऐप भी किया हुआ है लॉन्च
ट्रंप सरकार अप्रवासियों को खुद से देश छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही है और इसके लिए एक नया ऐप CBP होम ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप के जरिए बिना दस्तावेज़ वाले अप्रवासी खुद से यह बताने का निर्णय ले सकते हैं कि वे अमेरिका छोड़ने का इरादा रखते हैं. इससे स्वेच्छा से देश छोड़ने की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाया जा सकता है.