
Donald Trump: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर विराम लगे काफी समय बीत चुका है। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उसका क्रेडिट लेने में आज भी लगे हुए हैं। मिर्च-मसाला लगाकर कई बार इस मुद्दे पर बोल चुके प्रेसीडेंट ट्रंप ने फिर वहीं कहानी अमेरिकी कैबिनेट के सामने पेश की।
ट्रंप का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह उस दिन शानदार व्यक्ति नरेंद्र मोदी से बात कर रहे थे। (Donald Trump) यहीं नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस अवसर पर भारत पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी की कहानी भी सुनायी। ट्रंप का कहना था कि यदि भारत और पाकिस्तान संघर्ष को रोकते नहीं तो इतना भारी टैरिफ लगाते कि सिर चकरा जाता।
Also Read –Kiren Rijiju: नदी में गिर गई थी गाड़ी, किरेन रिजिजू और उनके काफिले ने रुककर दो युवकों की बचाई जान
उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच घंटे बात कर जंग का रूकवाया था। वहीं भारत ने यह बिल्कुल साफ कर दिया था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ की ओर से अनुरोध किये जाने पर सैन्य कार्रवाई पर रोक लगायी गयी थी। (Donald Trump) लेकिन इसके बाद भी ट्रंप खुद ही वाहवाही करने में लगे हुए हैं।
- Advertisement -
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने भारतीय प्रधानमंत्री से कहा कि आपके और पाकिस्तान के बीच यह सब क्या चल रहा है। लंबे समय से यह सब चल रहा है। बल्कि हजारों सालों से चल रहा है। ट्रंप ने आगे कहा कि मैं आपके साथ कोई भी व्यापारी डील नहीं करना चाहता। (Donald Trump) कल मुझे आप दोबारा कॉल कीजिए, लेकिन फिर भी हम आपके साथ कोई व्यापारी डील बिल्कुल नहीं करने वाले हैं। वहीं आप पर इतना भारी टैरिफ लगा देंगे कि सिर ही चकरा जाएगा।
Also Read –Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
उन्होंने आगे कहा कि यह सब कुछ पांच घंटे के अंदर हुआ। हो सकता है कि यह सब दोबारा शुरू हो जाए। यह मुझे नहीं पता। लेकिन अगर ऐसा फिर होता है तो मैं दोबारा उसे रोक दूंगा। ऐसी चीजें हम बिल्कुल भी नहीं होने दे सकते हैं। (Donald Trump) उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अमेरिकी प्रेसीडेंट ट्रंप ने दावा किया है कि विश्व भर में वह अब तक सात युद्ध रूकवा चुके हैं। जिसमें भारत और पाकिस्तान संघर्ष भी शामिल है।