Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीतकर इतिहास रच चुके हैं। हालांकि ये ट्रंप की सिर्फ निजी जीत नहीं हैं बल्कि एक एक टीम की जीत है, जिसकी रणनीति और प्रचार नीतियों की वजह से ट्रंप ने कमला हैरिस के खिलाफ कांटे के मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ट्रंप की इस टीम में चुनावी रणनीतिकार, तकनीकी दिग्गज, खेल जगत की शख्सीयत आदि कई बड़े नाम हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी नाम हैं, (Donald Trump) जो चर्चा से पूरी तरह दूर रहे उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर अपने काम को अंजाम दिया और चुनाव नतीजों पर बड़ा असर डाला। तो आइए जानते हैं कि ट्रंप की टीम में कौन-कौन से नाम शामिल हैं-
Donald Trump: सूजी विलेस
डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व सूजी विलेस ने ही किया। सूजी विलेस ट्रंप के प्रचार अभियान की मुख्य रणनीतिकार रहीं और प्रचार अभियान में अनुशासन, संगठन और रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू करने में अहम भूमिका निभाई। विलेस पहले राष्ट्रपति पद के दावेदार रहे रोन देसांतिस का प्रचार अभियान संभाल रहीं थी, लेकिन जब रोन देसांतिस ने अपनी दावेदारी छोड़ी तो सूजी विलेस ने ट्रंप के प्रचार अभियान का जिम्मा संभाला।
क्रिस लासिविटा ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रबंधक रहे। सूजी और क्रिस ने मिलकर ही प्रचार की ऐसी रणनीति बनाई, जिसके चलते कमला हैरिस को भरसक कोशिशों के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। (Donald Trump) खासकर स्विंग स्टेट में ट्रंप को जिताने, जमीनी स्तर पर लोगों को जोड़ने आदि में क्रिस लासिविटा की रणनीति की अहम भूमिका रही।
जेडी वेंस
डोनाल्ड ट्रंप के डिप्टी जेडी वेंस वर्तमान में ओहायो स्टेट से सीनेटर हैं। वेंस की अमेरिका के कामकाजी वर्ग में अच्छी पकड़ है। पहले वेंस ट्रंप के आलोचक थे, लेकिन बाद में उनके कट्टर समर्थक बन गए। ट्रंप को ओहायो, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विंस्कोंसिन में जिताने में वेंस का योगदान भी रहा। वेंस एक अच्छे वक्ता भी हैं, जिसकी वजह से वेंस ने मतदाताओं से सीधा जुड़ाव बनाया और इसका फायदा ट्रंप को मिला।
- Advertisement -
डाना व्हाइट
अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के अध्यक्ष डाना व्हाइट भी ट्रम्प के सबसे मुखर और हाई-प्रोफाइल समर्थकों में से एक हैं। डाना व्हाइट अपनी बेबाक शैली और डेमोक्रेट सरकार की नीतियों की कड़े आलोचक होने के नाते डाना व्हाइट ट्रंप के प्रचार अभियान का अहम हिस्सा बन गए। ट्रंप की प्रचार रैलियों में डाना व्हाइट दिखाई दिए और उन्होंने अपने मंचों का इस्तेमाल ट्रंप के लिए समर्थन जुटाने में भी किया।
एलन मस्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ट्रंप के सबसे मुखर और हाई प्रोफाइल समर्थक हैं। मस्क ने ट्रंप के समर्थन में रैलियां की और भारी भरकम चंदा भी ट्रंप के चुनाव अभियान के लिए दान दिया। हालांकि एलन मस्क, ट्रंप की प्रचार टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मस्क ने ट्रंप का मुखर होकर प्रचार किया। पेंसिल्वेनिया में जब रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था तो मस्क ने खुलकर ट्रंप को समर्थन दिया था। अपने सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए भी मस्क ने ट्रंप का खूब प्रचार किया। (Donald Trump) खासकर युवाओं और तकनीक प्रेमी मतदाताओं के बीच सोशल मीडिया कैंपेन का काफी प्रभाव पड़ा।
तुलसी गबार्ड
हवाई से पूर्व सांसद तुलसी गबार्ड ट्रम्प की सबसे प्रभावशाली सहयोगियों में से एक बन गईं। डेमोक्रेटिक सरकार के प्रति अपने कट्टर विरोध के लिए जानी जाने वाली गबार्ड ने अपने बतौर सांसद कार्यकाल में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व की मुखर आलोचना की। (Donald Trump) गौरतलब है कि तुलसी गबार्ड पहले डेमोक्रेट पार्टी से जुड़ीं थी, लेकिन बाद में वे रिपबल्किन पार्टी का हिस्सा बन गईं। डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ने के बाद ट्रम्प के पक्ष में आने से मतदाताओं पर काफी प्रभाव पड़ा।