Diwali 2023 Festival: दिवाली हिंदुओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. इस पर्व को फेस्टिवल ऑफ लाइट भी कहा जाता है. ये पर्व न सिर्फ भारत में मनाया जाता है, बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी मनाया जाता है.
Diwali 2023 Festival: विश्वभर में दिवाली
दिवाली दुनियाभर में कई देशों में मनाई जाती है. इनमें से कुछ प्रमुख देश हैं:
फिजी: फिजी में काफी तदाद में भारतीय लोग रहते है. यही वजह है कि यहां दिवाली बहुत उत्साह के साथ मनाई जाती है. फिजी में भी दिवाली एक नेशनल हॉलिडे है. इस दौरान लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने जाते हैं.
मॉरीशस: मॉरीशस में हिंदू समुदाय मॉरीशस की आबादी का लगभग 50 फीसदी है, इसलिए यहां दिवाली बहुत उत्साह के साथ मनाई जाती है. लोग घरों को सजाते हैं, मिठाईयां बांटते हैं और आतिशबाजी करते हैं.
- Advertisement -
मलेशिया: मलेशिया में दिवाली को हरि दिवाली के नाम से जाना जाता है, जबकि रीति-रिवाज भी भारत में अपनाए जाने वाले तरीकों से थोड़े अलग हैं. इस दिन लोग सुबह तेल से नहाते हैं और फिर पूजा करने के लिए मंदिरों में जाते हैं. हालांकि मलेशिया में पटाखों की बिक्री पर बैन है.
श्रीलंका: श्रीलंका भी दिवाली बहुत उत्साह से मनाता है और ये देश के सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक है. चूंकि ये त्यौहार विशेष महत्व रखता है, इसलिए इस दिन को नेशनल हॉलिडे रखा जाता है.
नेपाल: नेपाल में दिवाली को तिहाड़ के नाम से भी जाना जाता है. नेपाल इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाता है. लोग घरों को दीया से सजाते हैं और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. दिवाली नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है.
सिंगापुर: सिंगापुर में दिवाली बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दौरान यहां का माहौल बिलकुल भारत की तरह होता है.
कनाडा: कनाडा में भी दिवाली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि, इस दिन यहां नेशनल हॉलिडे नहीं होता है. इसके बावजूद भारतीयों की अच्छी-खासी तादाद होने से लोग पर्व को मनाते हैं.
यूनाइटेड किंगडम: यूनाइटेड किंगडम में कई शहर हैं, जहां दिवाली को काफी हर्षोउल्लाहस के साथ मनाया जाता है. इन शहरों में लीचेस्टर और बर्मिंघम शामिल है. यहां हिंदुओं की संख्या काफी है.
थाईलैंड: थाईलैंड में दिवाली को लैम क्रियॉन्ग के नाम से मनाया जाता है. ये त्योहार लगभग दिवाली की तरह होता है.थाई कैलेंडर के अनुसार ये साल के 12वें महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
दिवाली का महत्व:
दिवाली का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग घरों को सजाते हैं, मिठाईयां बांटते हैं और आतिशबाजी करते हैं. दिवाली के दिन लोग देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं, जो धन और समृद्धि की देवी हैं.
दिवाली एक ऐसा त्योहार है जो दुनियाभर में हिंदुओं के बीच खुशी और उत्साह का माहौल बनाता है. यह त्योहार लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है और उन्हें एकजुटता की भावना देता है.