Dipika Kakar और शोएब इब्राहिम की शादी को हुए 6 साल, ऐसी रही है ससुराल सिमर का कपल की लवस्टोरी: 22 फरवरी 2024 को, टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं। इन छह सालों में, दोनों ने न केवल एक-दूसरे के लिए अपना प्यार बरकरार रखा है, बल्कि एक खुशहाल परिवार भी बनाया है।
Dipika Kakar: पहली मुलाकात और प्यार का सफर
दीपिका और शोएब की मुलाकात 2011 में टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी। (Dipika Kakar) शो में, दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया। उस वक्त दीपिका पहले से शादीशुदा थीं, लेकिन 2015 में अपनी पहली शादी में तलाक के बाद, दीपिका और शोएब के बीच प्यार पनपने लगा।
प्यार के लिए धर्म परिवर्तन और शादी
शोएब के लिए अपना प्यार पाने के लिए दीपिका ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर ‘फैजा’ कर लिया। 2018 में, दोनों ने शादी कर ली और 2023 में, दीपिका ने बेटे रुहान को जन्म दिया।
प्यार और समर्पण से बना खुशहाल परिवार
- Advertisement -
दीपिका और शोएब की प्रेम कहानी प्यार, समर्पण और धर्म की दीवारों को तोड़ने का एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
इस वजह से हुए ट्रोल
धीरे-धीरे दोनों के बीच में दोस्ती शुरू हुई और फिर ये प्यार में बदल गई. दोनों के डेटिंग की खबरें भी आने लगीं, लेकिन 2016 तक उन्हें इसे कंफर्म नहीं किया. फिर इसके बाद दीपिका ने शोएब संग अपने रिश्ते को स्वीकारा और ये भी साफ किया कि शोएब उनके रौनक संग तलाक का कारण नहीं थे. दीपिका और शोएब को अपने रिश्ते को लेकर काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. (Dipika Kakar) दरअसल, शोएब से शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म बदल लिया था. यही कारण था कि दीपिका और शोएब को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. हालांकि तमाम मुश्किलों और परेशानियों के बाद दीपिका और शोएब साथ हैं और कुछ हैं.
दीपिका और शोएब ने 2023 में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. 21 जून 2023 को उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने रुहान रखा. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि 2022 में दीपिका का एक मिसकैरिज भी हुआ था.