Dhurandhar Trailer Review: इस साल की मोस्ट चर्चित और मच अवेटेड फिल्म धुरंधर का धमाकेदार ट्रेलर 18 नवंबर को लॉन्च कर दिया, जिस तरह का हाइप मेकर्स द्वारा ट्रेलर को लेकर बनाया गया था, उससे भी अधिक धांसू ट्रेलर निकला। (Dhurandhar Trailer Review) जी हां! धुरंधर मूवी का ट्रेलर पूरी तरह से दर्शकों की उम्मीदों से खरा उतरता नजर आ रहा है, तभी तो महज कुछ घंटे में ही ट्रेलर ने मिलियन व्यूज पार कर लिए। आइए जानते हैं कि धुरंधर मूवी के ट्रेलर को दर्शकों से कैसा रिव्यू मिल रहा है।
Dhurandhar Trailer Review: धुरंधर मूवी ट्रेलर रिव्यू
धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है। याद दिला दें कि धुरंधर मूवी का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज होने वाला था, लेकिन दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट को आगे खिसका दिया और अब 18 नवंबर को ट्रेलर जारी किया, जो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है। (Dhurandhar Trailer Review) धुरंधर मूवी के ट्रेलर को बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, ट्रेलर ऐसा है जिसे देख दर्शकों का दिमाग हिल गया है।
बता दें कि आदित्य धर ने अपनी इस फिल्म में इंडस्ट्री के एक से एक बेहतरीन कलाकारों को कास्ट किया है, जी हां! रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन। (Dhurandhar Trailer Review) इन सभी कलाकारों की झलक ट्रेलर में दिखाई दी और सभी एक से बढ़कर एक लग रहें हैं। 4 मिनट के ट्रेलर में यह पता लागा पाना मुश्किल है कि आखिर फिल्म की कहानी क्या है, जिस वजह से दर्शक ट्रेलर से और अधिक इंप्रेस हो गए हैं। धुरंधर का ट्रेलर हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और सस्पेंस का धमाकेदार तड़का लगाया गया है।
- Advertisement -
धुरंधर के ट्रेलर ने दर्शकों का दिमाग पूरी तरह हिला दिया है, इतने खतरनाक एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसके आगे एनिमल मूवी का एक्शन कुछ भी नहीं है। (Dhurandhar Trailer Review) एक्शन सीक्वेंस और सभी कलाकारों के लुक और अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। अब दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में बताएं तो एक यूजर ने ट्रेलर पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “फाइनली बॉलीवुड की तरफ से कुछ अच्छा देखने को मिलेगा।” दूसरे ने कमेंट किया, “पूरे साल में ये पहली बॉलीवुड मूवी आई है, जिसका टिकट खरीदने का मन कर रहा।” तीसरे ने लिखा, “बापरे दिमाग हिल गया।” चौथे ने लिखा, “हॉलीवुड ये सब नहीं बना सकता, मैं यकीन के साथ कह सकता हूं।” पांचवें ने लिखा, “दुनिया खत्म होने से पहले कुछ तो अच्छा आ रहा।” वहीं एक अन्य दर्शक ने कमेंट किया, “क्या ट्रेलर है, रणवीर सिंह का कमबैक हो गया।” इसी तरह पूरा कमेंट बॉक्स सिर्फ पॉजिटिव कमेंट से भरा हुआ है। वहीं अब कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो दर्शकों को सबसे ज्यादा जिसकी एक्टिंग पसंद आई, वे अक्षय खन्ना हैं, जी हां! दर्शकों का कहना है कि अक्षय खन्ना अपनी अदाकारी के आगे सबको खा जाएंगे, वहीं अर्जुन कपूर भी विलेन के किरदार में छा चुके हैं। ट्रेलर ने जिस तरह का हाइप बना दिया है, उससे साफ हो गया है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी। बता दें कि आदित्य धर की ये फिल्म 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है।
