Delhi NCR News: पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। पिज्जा बंटवारे को लेकर जेठानी इतनी आग बबूला हो गई कि उसने अपने भाइयों को बुला लिया। (Delhi NCR News) चार भाई उनके दोस्त के साथ हथियारों लेकर मौके पर पहुंचे और छोटे भाई जावेद की पत्नी को गोली मार दी। गोली पेट में फंसी हुई है।
Delhi NCR News
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बड़ा भाई जीशान कल शाम को पिज्जा लेकर आया था। वह पिज्जा अपने छोटे भाइयों की पत्नी व बच्चों को दे रहा था। इस बात पर जीशान की पत्नी आग बबूला हो गई और उसने अपने भाइयों को बुला लिया। उन्होंने जावेद की पत्नी को गोली चला दी। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। शोर सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे।
भागते हुए आरोपियों ने हवा में फायरिंग भी की। मगर स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए जेठानी के चार भाइयों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं यह घटना रात 1:30 बजे की है।