Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट बड़ा रोल अदा करते हैं. वह किस ओर जाएंगे इससे पार्टी की हार और जीत तय होती है. 2025 विधानसभा चुनाव के लिए कराए गए एग्जिट पोल से यह जानकारी सामने आ रही है कि मुसलमानों का भरोसा आम आदमी पार्टी पर बना हुआ है जबकि बीजेपी को कांग्रेस से भी ज्यादा मुसलमानों के वोट मिले हैं.
Delhi Exit Poll 2025: क्या कहते हैं मैट्रिज का आंकड़ें?
मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक इस विधानसभा चुनाव में आप 67 फीसदी मुस्लिम वोट मिल सकते हैं जबकि बीजेपी को 11 प्रतिशत और कांग्रेस 9 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिलने के आसार लग रहे हैं. (Delhi Exit Poll 2025) जबकि 13 प्रतिशत मुस्लिम वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में 87 प्रतिशत मुस्लिम वोट आप को मिले थे. ऐसे में मुसलमानों का वोट आप से खिसकर दूसरी पार्टी में जाता हुआ भी दिख रहा है.

मुस्लिम बहुल इलाकों में कितनी हुई वोटिंग?
दिल्ली में ओखला, मुस्तफाबाद, सीमापुरी, चांदनी चौक, मटियामहल, बल्लीमारन, सीलमपुर, बाबरपुर, करावल नगर और जंगपुरा है. शाम 5 बजे तक दिल्ली में दिल्ली में 57.70 प्रतिशत वोट डाले गए. (Delhi Exit Poll 2025) इनमें मुस्लिम बहुल इलाकों में बंपर वोटिंग हुई है. चांदनी चौक में 52.76 प्रतिशत, मटियामहल 61.40, बल्लीमारन में 59.56, ओखला में 52.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सीमापुरी 62.47, सीलमपुर 66.14, बाबरपुर 54.51, मुस्तफाबाद 66.68, करावल नगर 62.74 और जंगपुरा 55.2 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
2025 चुनाव में आप का मुस्लिम चेहरा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने एकबार फिर उन मुस्लिम नेताओं पर भरोसा जताया है जिन्हें पिछली बार भी टिकट दिया था जिनमें मंत्री इमरान हुसैन भी हैं. इमरान हुसैन बल्लीमारन से प्रत्याशी हैं, जबकि दो बार के विधायक अमानतुल्लाह खान को ओखला से टिकट दिया गया है. मटियामहल से शोएब इकबाल, मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान और सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद प्रत्याशी बनाए गए हैं. इनमें ओखला और मुस्तफाबाद सीट पर इसे जबरदस्त चुनौती मिल रही है.