Deewaniyat Day 7 Collection: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की रिलीज को आज सात दिन हो गए हैं, जी हां! इन सातों दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया, फिल्म की तारीफ हो ही रही है, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई भी कर रही है, इस फिल्म ने महज 4 दिनों में ही अपना बजट निकाल लिया। (Deewaniyat Day 7 Collection) बता दें कि 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का 7वां दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, आइए जानते हैं कि फिल्म कितना कलेक्शन कर रही है।
Deewaniyat Day 7 Collection: एक दीवाने की दीवानियत मूवी कलेक्शन
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है, फिल्म की कहानी के साथ ही कलाकारों की अदाकारी की भी भर भर कर तारीफ हो रही है, थिएटर फुल हैं, वहीं कलेक्शन देख भी साफ हो गया है कि इस फिल्म को बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
Also Read –Jaipur Delhi Highway bus fire: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 2 की मौत, कई घायल
एक दीवाने की दीवानियत मूवी के अब तक के कलेक्शन के बारे में बताएं तो इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी, फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन 10.10 करोड़ रुपए रहा, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन थोड़ा डाउन हुआ और फिल्म ने 8.88 करोड़ का करोबार किया, तीसरे दिन दीवानियत का कलेक्शन 7.10 करोड़ रुपए रहा, चौथे दिन इस फिल्म ने 6.41 करोड़ का बिजनेस किया था, पांचवे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.55 करोड़ रुपए रहा, वहीं छठे दिन फिल्म ने कमाल ही कर दिया, वीकेंड का पूरा फायदा फिल्म को मिला और इस फिल्म ने छठे दिन 8.30 करोड़ रुपए कमा लिए, इस तरह देखा जाए तो 6 दिनों ने फिल्म का टोटल कलेक्शन 48.34 करोड़ रुपए रहा। (Deewaniyat Day 7 Collection) लेकिन वहीं अब सोमवार से फिर फिल्म का कलेक्शन डाउन हो गया, जी हां! सातवें दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, आंकड़ों की मानें तो एक दीवाने की दीवानियत का 7वां दिन का कलेक्शन 5 करोड़ रुपए तक हो सकता है, हालांकि ये आंकड़े रियल नहीं हैं, बदल भी सकते हैं।
- Advertisement -
Also Read –Satish Shah Wife Video: सतीश शाह की मौत से बुरी तरह टूट गईं उनकी पत्नी, चलना भी हुआ मुश्किल, देखें
