Cricket News: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया। सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया। हालांकि, इस जीत के बावजूद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पिच की गुणवत्ता से नाखुश दिखे। (Cricket News) उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को ज़िंदा रखने के लिए देश में बेहतर पिचें बनाना बहुत ज़रूरी है।
Cricket News: तेज गेंदबाजों के लिए भी पिच में कुछ हो
न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर 3-0 की करारी हार के बाद, भारत ने अहमदाबाद और दिल्ली दोनों ही जगहों पर ऐसी सपाट पिचें तैयार की थीं, जो मुख्य रूप से बल्लेबाजों और स्पिनरों के लिए अनुकूल थीं। गंभीर ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, “मुझे लगा था कि यहाँ (दिल्ली) हमें बेहतर विकेट मिल सकता था। (Cricket News) पिच में तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ होना चाहिए।” उन्होंने स्वीकार किया कि स्पिनरों की अहम भूमिका होती है, लेकिन ज़ोर दिया कि जब टीम के पास दो अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद हों, तो उन्हें भी मैच में बने रहने का मौका मिलना चाहिए।
अच्छी पिचों पर खेलना समय की मांग
गंभीर ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि सपाट पिचों का चलन टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। (Cricket News) उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आगे चलकर हमें टेस्ट क्रिकेट में बेहतर विकेट हासिल करने चाहिए, क्योंकि हम सभी पर टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने की जिम्मेदारी है। टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ अच्छी पिचों पर खेलना है।”
- Advertisement -
दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन पर आउट होने के बाद फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने सपाट पिच पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 390 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। अब सभी की निगाहें 14 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अगले घरेलू टेस्ट मैच की पिच पर टिकी हैं, जहाँ उम्मीद है कि गंभीर के बयान का असर दिख सकता है।
Also Read –Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक